Almond Oil or Olive Oil Which is Best for Skin: सर्दियों का मौसम हमेशा स्किन के लिए विभिन्न प्रकार की परेशानियां लेकर आता है। ठंड में जहां स्किन का मॉइश्चर उड़ जाता है वही स्किन रूखी और ड्राई हो जाती है। ऐसे में ठंड में हमारी स्किन ज्यादा केयर मांगती है और इसके लिए आप विभिन्न प्रकार के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ठंड के दौरान बादाम का तेल और जैतून का तेल दोनों ही काफी बेहतर माने जाते हैं परंतु दोनों के ही अलग-अलग बेनिफिट होते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं दोनों तेलों के बारे में विस्तारित रूप से बताने वाले हैं कि इन दोनों तेल में से आपकी स्किन टाइप के लिए कौन सा तेल ज्यादा बेहतर सिद्ध होगा? मतलब आज के इस लेख में हम आपको बादाम तेल और जैतून तेल और आपकी स्किन टाइप के आधार पर उसके इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं।
ठंडियों में बादाम के तेल का इस्तेमाल
बादाम का तेल हर एक स्किन पर अलग-अलग तरीके से काम करता है । बादाम का तेल काफी हल्का होता है यह स्किन में इतनी अच्छी तरह से समा जाता है कि स्किन हाइड्रेट फील करती है । बादाम का तेल ऑइली स्किन वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है । बादाम का तेल हल्का होने की वजह से आपको चिपचिपा पन महसूस नहीं होता । बादाम के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ए ,एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड होते हैं जो आपके स्किन के टेक्सचर को स्मूथ बनाते हैं और स्क्रीन से दाग धब्बे और इन्फ्लेमेशन हटाते हैं।
ठंडियों में जैतून के तेल का इस्तेमाल
ठंडियों में जैतून का तेल ड्राई स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है । यह स्किन को डीप मॉइश्चराइज करता है । जैतून का तेल बादाम के तेल की तुलना में काफी भारी होता है। यह स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनाता है इसीलिए ड्राई स्किन वालों के लिए यह काफी फायदेमंद माना जाता है। जैतून के तेल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को हाइड्रेट करते हैं और झुर्रियां हटाते हैं। ड्राई स्किन वालों के लिए जैतून का तेल मैजिकल सीरम के रूप में काम करता है वही ऑइली स्किन के लिए जैतून का तेल पिंपल्स को न्योता देता है।