Site icon SHABD SANCHI

ये है ‘पुष्पा’ का स्टाइल! ‘Pushpa 2’ के प्रीमियर में जान गंवाने वाली मृत महिला के परिवार की मदद करेंगे Allu Arjun

'Pushpa 2' actor Allu Arjun will help dead woman family

'Pushpa 2' actor Allu Arjun will help dead woman family

‘Pushpa 2’ actor Allu Arjun will help dead woman family: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर चर्चा थी. वहीं रिलीज से पहले ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान दुखद खबर सामने आई. ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के मौके पर हैदराबाद के एक थिएटर में भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. इस मामले पर अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का रिएक्शन सामने आया है. अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के एक थिएटर में भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है और संवेदना भी जताई है. इस मामले में अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है.

अल्लू अर्जुन ने की वित्तीय मदद:

बता दें, 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान शाम को उस समय भगदड़ मच गई जब भीड़ जरूरत से ज्यादा बढ़ गई और अफरा-तफरी मच गई. इस भगदड़ में 35 साल की रेवती की जान चली गई. रेवती के दो बच्चे हैं, जिनमें से एक उनका 13 साल का बेटा है जो भगदड़ में फंस गया और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. अब जब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और उनकी टीम को यह खबर मिली तो उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इस घटना पर संवेदना जताई और साथ ही आर्थिक मदद का ऐलान किया.

https://twitter.com/alluarjun/status/1865063351451292062

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इस मामले पर अपना दुख जताया है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए कहा, ‘हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा. मैं करीब 20 सालों से मेन थिएटर में फिल्में देख रहा हूं और ऐसा पहली बार हुआ है.’ अपनी संवेदना व्यक्त करने के साथ ही अल्लू (Allu Arjun) ने परिवार को भरोसा दिलाया कि वह और उनकी टीम हर तरह की मदद के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘कोई भी रकम इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, हम किसी भी तरह से परिवार का साथ देने के लिए यहां हैं.’ वहीं इस वीडियो के जरिए अल्लू (Allu Arjun) ने यह भी कहा कि उन्होंने मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये दिए हैं. इसके अलावा वह न सिर्फ उनके मेडिकल खर्च का ध्यान रखेंगे बल्कि भविष्य में बच्चों की हर जरूरत को पूरा करेंगे और उनका ख्याल रखेंगे.

पुलिस ने किया मामला दर्ज:

बता दें, इस घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) , उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भीड़भाड़ और सुरक्षा उल्लंघन का मामला दर्ज किया. मृतक महिला रेवती के परिवार की शिकायत के आधार पर अधिकारी कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा उपायों की पर्याप्तता की जांच कर रहे हैं.

Exit mobile version