Allu Arjun बनेंगे नए Shaktiman! Ranveer Singh को पछाड़, बेसिल जोसफ के साथ बिग स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार

90 के दशक का आइकॉनिक सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) अब बिग स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करने को तैयार है, और इस बार पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री (Pandit Gangadhar) का किरदार निभाने की रेस में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) सबसे आगे निकल गए हैं! जी हां, बॉलीवुड बबल की ताजा रिपोर्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है, जिसमें दावा किया गया है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को पीछे छोड़ते हुए अल्लू अर्जुन इस मेगा प्रोजेक्ट (Mega Project) का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

बेसिल जोसफ के साथ धमाकेदार जोड़ी

इस सुपरहीरो फिल्म को मलयालम सिनेमा के सुपरहिट डायरेक्टर बेसिल जोसफ (Basil Joseph) डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने ‘मिन्नल मुरली’ (Minnal Murali) से दर्शकों का दिल जीता था। बेसिल और अल्लू अर्जुन के बीच ‘शक्तिमान’ के रोल को लेकर बातचीत चल रही है, और खबर है कि यह जोड़ी पुराने ‘शक्तिमान’ की नॉस्टाल्जिया (Nostalgia) को हाई-टेक VFX (Cutting-Edge VFX) और दमदार कहानी (Gripping Narrative) के साथ नए जमाने के दर्शकों के लिए पेश करने की तैयारी में है।

सोनी पिक्चर्स और गीता आर्ट्स की बड़ी साझेदारी

इस मेगा-बजट फिल्म को सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures) प्रोड्यूस कर रहा है, और इसमें दो बड़े इंटरनेशनल स्टूडियो (International Studios) गीता आर्ट्स (Geetha Arts) के साथ मिलकर काम करेंगे। चार अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज के स्टेकहोल्डर्स (Stakeholders) इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रहे हैं, जिससे यह पैन-इंडिया सिनेमा (Pan-India Cinema) का एक बड़ा उदाहरण बनने जा रहा है। खबर है कि यह फिल्म अल्लू अर्जुन की 23वीं या 24वीं फिल्म (AA23 or AA24) हो सकती है, जो उनकी पॉपुलैरिटी को और बढ़ाएगी।

मुकेश खन्ना ने भी दी हरी झंडी

‘शक्तिमान’ के ओरिजिनल सुपरहीरो मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी अल्लू अर्जुन को इस रोल के लिए परफेक्ट बताया है। उन्होंने कहा कि अल्लू की पैन-इंडिया अपील (Pan-India Appeal) और ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद वह इस किरदार को बखूबी निभा सकते हैं। मुकेश ने पहले रणवीर सिंह के नाम पर चुप्पी साधी थी, लेकिन अब अल्लू के नाम पर उनकी तारीफ ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है।

क्या होगा ‘शक्तिमान’ का नया अवतार?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 90’s के ‘शक्तिमान’ की आत्मा को बरकरार रखेगी, जिसमें सूर्यांशी संप्रदाय (Suryanshi Sect), कुंडलिनी योग (Kundalini Yoga), और पांच तत्वों (Five Elements) से मिली शक्तियों का जिक्र होगा। लेकिन साथ ही, यह नया ‘शक्तिमान’ मॉडर्न सुपरहीरो स्टाइल (Modern Superhero Style) में होगा, जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन (High-Octane Action) और ग्लोबल अपील (Global Appeal) होगी। गीता विश्वास (Geeta Vishwas) और तमराज किलविश (Tamraj Kilvish) जैसे किरदारों को भी नए अंदाज में पेश किया जा सकता है।

फैंस में जोश, रणवीर का क्या?

पहले रणवीर सिंह के ‘शक्तिमान’ बनने की खबरें थीं, लेकिन अब अल्लू अर्जुन के नाम ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस ‘पुष्पा’ स्टार को सुपरहीरो अवतार (Superhero Avatar) में देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि, रणवीर के फैंस थोड़े निराश हैं, क्योंकि उनकी एनर्जी और वर्सेटिलिटी (Versatility) को भी इस रोल के लिए परफेक्ट माना जा रहा था। बहरहाल, अभी तक सोनी पिक्चर्स या अल्लू अर्जुन की टीम से कोई आधिकारिक पुष्टि (Official Confirmation) नहीं हुई है।

अल्लू अर्जुन का बिजी शेड्यूल

‘पुष्पा 2’ की रिकॉर्ड-तोड़ कामयाबी के बाद अल्लू अर्जुन पहले से ही डायरेक्टर अटली (Atlee) के साथ एक बड़े पैन-इंडिया प्रोजेक्ट (Pan-India Project) में व्यस्त हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी हैं। इसके अलावा, वह डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) और दिल राजू (Dil Raju) के साथ भी प्रोजेक्ट्स साइन कर चुके हैं। लेकिन ‘शक्तिमान’ की खबर ने फैंस को सबसे ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।

90’s की नॉस्टाल्जिया और अल्लू अर्जुन की स्टार पावर के साथ ‘शक्तिमान’ सिनेमा हॉल में धमाल मचाने को तैयार है। अब बस इंतजार है ऑफिशियल अनाउंसमेंट (Official Announcement) का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *