ALLU ARJUN: जेल में ही कटेगी पुष्पा की रात, सुबह कारागार से होगी रवानगी!

अधिकारियों ने बताया कि अल्लू (ALLU ARJUN) के वकील द्वारा लाई गई जमानत की कॉपी सही नहीं है, शनिवार को अल्लू अर्जुन की रिहाई की बात कही है,,,

HYDERABAD: पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन (ALLU ARJUN) को शुक्रवार की रात हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में गुजारनी होगी. जेल अधीक्षक शिवकुमार गौड़ ने इसकी पुष्टि की। जेल अधिकारियों ने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा दिए गए जमानत आदेश को ऑनलाइन अपलोड करने के बाद ही अल्लू को रिहा किया जाएगा।

जमानत की कॉपी सही नहीं

अधिकारियों ने बताया कि अल्लू (ALLU ARJUN) के वकील द्वारा लाई गई जमानत की कॉपी सही नहीं है। आदेश ऑनलाइन अपलोड भी नहीं किया गया। हैदराबाद पुलिस की टास्क फोर्स डीसीपी ए श्रीनिवास ने भी शनिवार को अल्लू अर्जुन की रिहाई की बात कही है। अल्लू के वकील अशोक रेड्डी ने कहा- हाई कोर्ट के ऑर्डर कॉपी में जेल अधीक्षक को साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि अल्लू अर्जुन को तुरंत रिहा किया जाए।

ALLU ARJUN की रिहाई का रास्ता साफ

अधीक्षक ने रिहाई की बात भी कही है, लेकिन आदेश के बावजूद अल्लू (ALLU ARJUN) को रिहा नहीं किया गया है। हम इसका कारण नहीं जानते। हैदराबाद में पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को शुक्रवार दोपहर 12 बजे गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद 4 बजे उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अल्लू को चंचलगुडा जेल में क्लास-1 बैरक में रखा गया है।

यह भी पढ़ें – BARODA VS MUMBAI: लगातार दूसरे मैच में रहाणे की दहाड़ से मुंबई फाइनल में!

तेलंगाना हाईकोर्ट में ALLU ARJUN की जमानत की अपील

इसके बाद एक्टर ने तेलंगाना हाईकोर्ट (HIGH COURT) में जमानत के लिए अपील की थी। शुक्रवार शाम 5 बजे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। माना जा रहा था कि उन्हें शुक्रवार को ही रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को बिना बताए हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे। इससे वहां भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोग घायल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई है। अभिनेता ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें नाश्ता पूरा नहीं करने दिया। यहां तक ​​कि कपड़े बदलने की भी इजाजत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *