Site icon SHABD SANCHI

Allu Arjun Pushpa 2 Worldwide Collection: नौवें दिन पुष्पा-2 की कमाएं 1000 करोड़, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से नहीं रुकी कमाई

Allu Arjun Pushpa 2 Worldwide Collection: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है। फिल्म पहले दिन से ही लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। नौ दिन के अंदर फिल्म पुष्पा-2 बॉलीबुड की कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इनमें शाहरुख खान की पठान, सलमान खान की बजरंगी भाई, रणबीर कपूर की एनिमल और एनटी रामाराव व रामचरण की आरआरआर जैसी बड़ी फिल्में भी शामिल हैं। पुष्पा-2 ने सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए सात दिनों के अंदर एक हजार करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

पुष्पा-2 ने वर्ल्ड वाइड कमाएं 1125 करोड़ | Allu Arjun Pushpa 2 Worldwide Collection

सुकुमार निर्देशित फिल्म पुष्पा-2 ने बॉक्स ऑफिस (Pushpa 2 The Rule Box Office Collection) में धमाल मचा रखा है। बीते शुक्रवार को एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद फिल्म की टीम टेंशन में आ गई थी लेकिन शाम तक एक्टर को रिहाई मिल गई। जिसके बाद फिल्म की टीम ने राहत की सांस ली। हालांकि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिल्म आज दसवें दिन भी सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है। फिल्म के नौवें दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने नौ दिन में एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। फिल्म ने दुनियाभर में 1125 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

पुष्पा-2 ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को किया पीछे | why Allu Arjun jailed

फिल्म पुष्पा-2 द रूल ने ओपनिंग डे पर ही एनटी रामाराव और रामचरण की फिल्म आर.आर.आर. का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वहीं अब फिल्म ने कमाई के मामले में एक ही हफ्ते में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुष्पा-2 ने शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान को धूल चटा दी है। फिल्म पुष्पा-2 ने शाहरुख खान की पठान (1042 करोड़), कल्कि 2898 एडी (1019 करोड़), रणबीर कपूर की एनिमल (929 करोड़), सलमान खान की बजरंगी भाईजान (911 करोड़), सीक्रेट सुपरस्टार (891 करोड़) को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

KGF और RRR को भी जल्द पछाड़ेगी पुष्पा-2 |

अब जल्द ही अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 फिल्म केजीएफ 2, आरआरआर और दंगल को भी पटकनी दे देगी। बता दें कि एसएस राजामौली की फ़िल्म आरआरआर ने नौवें दिन दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फ़िल्म ने रिलीज़ होने के दस दिनों के अंदर 900 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं फ़िल्म केजीएफ़ चैप्टर 2 ने नौवें दिन 11.56 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फ़िल्म ने पहले हफ़्ते में 719 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर नौवें दिन (pushpa 2 collection worldwide day 9) 762.1 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म पुष्पा-2 टॉप 20 फिल्मों में शामिल हो गई है।

Also Read : SSC Gd Final Result 2024 : एसएससी जीडी का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें मेरिट लिस्ट, कटऑफ

Exit mobile version