Allu Arjun made his first post on the Hyderabad stampede case: सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन पिछले दिनों अपनी गिरफ्तारी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इस मामले में अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में बितानी पड़ी और इसके बाद एक्टर को अंतरिम जमानत मिल गई और वो चंचलगुडा सेंट्रल जेल से बाहर आ गए हैं. वहीं जेल से आने के बाद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भगदड़ में मृतक महिला के घायल बेटे को लेकर चिंता जाहिर की और पोस्ट शेयर किया.
अल्लू अर्जुन ने किया सोशल मीडिया पोस्ट:
4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में रेवती नाम की 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया. अल्लू अर्जुन ने मृतक महिला के बेटे की चिंता में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं श्रीतेज को लेकर काफी चिंतित हूं, जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद लगातार मेडिकल देखभाल में हैं. चल रही कानूनी कार्यवाही के कारण मुझे इस समय उनसे और उनके परिवार से न मिलने की सलाह दी गई है.’ उन्होंने आगे लिखा कि, ‘वह श्रीतेज की मेडिकल जरूरतों की जिम्मेदारी लेंगे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं साथ ही जल्द से जल्द उनसे और उनके परिवार से मिलने के लिए उत्सुक हैं.’
ये भी पढ़े: Allu Arjun ने जेल से निकलते ही मांगी माफी, कहा- ‘पीड़ित परिवार के प्रति…’
ये था मामला:
बता दें, 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन भी हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे. इस दौरान अपने पसंदीदा हीरो को देखने के लिए वहां भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में रेवती नाम की 39 साल की महिला की मौत हो गई और उसका एक बेटा बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज अभी भी चल रहा है. जैसे ही अल्लू अर्जुन और उनकी टीम को इस बारे में पता चला, एक्टर ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और 25 लाख की मदद का ऐलान भी किया. हालांकि इतना कुछ होने के बाद भी एक्टर को जेल जाना पड़ा और फिलहाल वह अंतरिम जमानत पर बाहर हैं.