Allu Arjun father Allu Arvind broke his silence: ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, कुछ समय पहले एक्टर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद वो अंतरिम जमानत पर बाहर आए थे. हाल ही में रविवार के दिन एक्टर (Allu Arjun) के घर पर कई लोगों ने हमला किया और जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद हमला करने वाले बदमाशों ने एक्टर के घर में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास पर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और उनके परिवार की चिंता बढ़ा दी है. वहीं इस बीच एक्टर के पिता अल्लू अरविंद ने इस हमले को लेकर अपना बयान दिया है.
अल्लू अर्जुन के पिता ने तोड़ी चुप्पी
उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने रविवार के दिन हैदराबाद स्थित अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के घर पर पथराव किया और तोड़फोड़ की. वहां जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला किया और संध्या थिएटर में हुई महिला की मौत के लिए न्याय की मांग की, इतना ही नहीं उन सभी उपद्रवियों ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ नारे भी लगाए. अल्लू अर्जुन के पिता ने अपने बेटे की इस मुश्किल घड़ी पर चुप्पी तोड़ी है. अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘उनके घर पर जो कुछ हुआ वो सभी ने देखा है.’
ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan के लिए ये क्या बोल गई Moushumi Chatterjee? जानकर हो जाएंगे हैरान …
उन्होंने आगे कहा, ‘यह समय शांत रहने और परिस्थिति के अनुसार काम करने का है.’ हमलावरों के बारे में आगे बात करते हुए अल्लू अरविंद ने कहा, ‘हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.’ एक्टर के पिता ने यह भी बताया कि ‘वह सिर्फ इसलिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं क्योंकि अब धैर्य रखने का समय है. कानून अपना काम करेगा.’ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पिता की बात करें तो अल्लू अरविंद साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. अल्लू अरविंद एक बेहद सम्मानित फिल्म निर्माता हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं.
अल्लू अर्जुन को किया गया था गिरफ्तार
बता दें, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसके बेटे को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था. महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया था, हालांकि इसके तुरंत बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू को 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया था. गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने एक वीडियो शेयर कर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी और आर्थिक मदद का भी ऐलान किया था.