Site icon SHABD SANCHI

संध्या थिएटर मामले में Allu Arjun की जमानत याचिका टली, इस दिन होगी सुनवाई

Allu Arjun bail plea deferred

Allu Arjun bail plea deferred

Allu Arjun bail plea deferred: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सफलता के साथ-साथ संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर भी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस मामले में एक्टर (Allu Arjun) को लेकर हर दिन नई-नई खबरें सामने आ रही हैं. इन दिनों संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जमानत पर बाहर चल रहे अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. वहीं, अब कोर्ट ने संध्या थिएटर मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नियमित जमानत पर फैसला अगले महीने के लिए टाल दिया है.

इस दिन कोर्ट में होगी सुनवाई

आपको बता दें, आज यानी सोमवार को हैदराबाद के नामपल्ली जिला न्यायालय में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत के बाद नियमित जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई थी, लेकिन सुनवाई के बाद कोई फैसला सामने नहीं आया है. वहीं अब संध्या थिएटर मामले में कोर्ट ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नियमित जमानत पर फैसला तीन दिन के लिए टाल दिया है. इसका मतलब है कि यह सुनवाई 3 जनवरी 2025 तक के लिए टाल दी गई है. कोर्ट में अल्लू के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन रेड्डी ने उनकी जमानत याचिका पर बहस की. वहीं सरकारी अभियोजन पक्ष ने जमानत याचिका खारिज करने की मांग की. अब देखना यह होगा कि एक्टर के इस मामले को लेकर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

यह था मामला

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से 35 साल की महिला और उसके 8 साल के बेटे की मौत हो गई थी. इसी भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया था, हालांकि इसके तुरंत बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू को 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया था. इसके बाद 24 दिसंबर को अल्लू को हैदराबाद पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक्टर को मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया था. इस दौरान अल्लू (Allu Arjun) से 3 घंटे तक पूछताछ की गई और उसके बाद उन्हें अपने घर जाने को कहा गया.

Exit mobile version