Haryana Assembly Election 2024 : जेजेपी और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन, साथ लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है। अब जेजेपी और चंद्रशेखर की पार्टी विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज दिल्ली में गठबंधन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है। दोनों दलों के बीच सीट 70-20 की शेयरिंग हुई है।

जेजेपी और आजाद समाज पार्टी में गठबंधन

हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024)होने हैं। ये चुनाव एक ही चरण में एक ही दिन संपन्न होगा। मंगलवार को दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) और सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) के बीच गठबंधन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि दोनों पार्टियों ने हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है।

70-20 सीटों पर बनी सहमति (Haryana Assembly Election 2024)

दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में गठबंधन का एलान करते हुए जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बताया कि चंद्रशेखर की आज़ाद समाज पार्टी के साथ सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है। इस दौरान उनके साथ चंद्रशेखर आज़ाद भी मौजूद थे। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। जिसमें जेजेपी 70 सीटों के साथ चुनाव लड़ेगी जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दोनों पार्टियां जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करेंगी।

जेजेपी और आप में होना था गठबंधन

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) की तारीख का एलान होने के बाद जेजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चा चली थी। लेकिन दुष्यंत चौटाला ने आप के सामने शर्त रखी थी कि गठबंधन से पूर्व आप को कांग्रेस का साथ छोड़ना पड़ेगा। जिसके लिए आप ने सहमति नहीं दी और जेजेपी के साथ आप का गठबंधन नहीं हो पाया। हालांकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव आप और कांग्रेस अकेले ही लड़ रहीं हैं। दूसरी ओर भाजपा भी चुनाव के मौदान में अकेले ही उतरी है।

हरियाणा में जाट और दलित वोट की लड़ाई (Haryana Assembly Election 2024)

जेजेपी और आजाद समाज पार्टी ने गठबंधन जाट और दलित वोट बैंक के तहत किया है। हरियाणा में लगभग 25 फीसदी जाट और 21 फीसदी दलित वोटर हैं। वहीं जेजेपी के खेमे में जाट मतदाता और चंद्रशेखर आजाद के खेमे में दलित मतदाता आते हैं। ऐसे में जेजेपी और आज़ाद समाज पार्टी के गठबंधन से जाट और दलित वोटर्स का समर्थन मिलेगा। इससे पहले लोकसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी को दलित वोटों बड़ा समर्थन मिला था। इसलिए उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में भी चंद्रशेखर की पार्टी को दलित वोट मिलेंगे।

Also Read : Rahul Kharge Land Scam : Muda मामले में फंसे मल्लाकार्जुन खरगे, बेटे को आवंटित हुई थी रियायत पर जमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *