Site icon SHABD SANCHI

Voter Adhikar Yatra : यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों पर आरोप, मोटरसाइकल लेकर वापस नहीं लौटाई

Voter Adhikar Yatra : बिहार में चुनाव लगभग होने ही वाले हैं। सितंबर के पहले हफ़्ते में आचार संहिता लागू होने की उम्मीद है। ऐसे में राजनीति में छोटे-छोटे मामले तूल पकड़ रहे हैं। दरअसल, रविवार को दरभंगा में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान एक नया विवाद सामने आया है। राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने यात्रा के दौरान कई लोगों से उनकी बाइकें छीन लीं। लेकिन उसके बाद उन्होंने बाइकें वापस नहीं कीं। तलाश करने पर इनमें से कुछ बाइकें रास्ते में पड़ी मिलीं, लेकिन एक बाइक अभी तक नहीं मिली है।

27 अगस्त को दरभंगा से गुज़री थी यात्रा | Voter Adhikar Yatra

बता दें कि राहुल गांधी की बुलेट यात्रा 27 अगस्त को दरभंगा से गुज़री थी। इस दौरान सुरक्षा कारणों से सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में कई लोगों से उनकी मोटरसाइकिलें छीन लीं। बाद में कुछ बाइकें रास्ते में पड़ी मिलीं। लेकिन एक बाइक अभी तक नहीं मिली है। बाइक मालिक परेशान है और सुरक्षाकर्मियों, कांग्रेस नेताओं और पुलिस प्रशासन से शिकायत कर रहा है। इसके बावजूद अभी तक बाइक नहीं मिली है। अब देखना यह है कि इस मामले में किसे ज़िम्मेदार ठहराया जाता है और पीड़ित को उसकी बाइक कब वापस मिलती है।

बिहार से क्रांति की शुरुआत – राहुल गांधी

दूसरी ओर, शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के रूप में क्रांति बिहार से शुरू हुई है, जो पूरे देश में फैलेगी। अपनी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान, गांधी ने भोजपुर में आयोजित एक सभा में यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को “बिहार का चुनाव चुराने” की इजाज़त नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि बिहार के करोड़ों युवाओं ने संविधान बचाने की इस यात्रा में अपनी ताकत झोंक दी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “क्रांति की शुरुआत बिहार से ही होती है। आपने दिखा दिया है कि यह क्रांति, मतदाता अधिकार यात्रा बिहार से शुरू हुई है और पूरे देश में फैलेगी।”

अधिकारों और भविष्य की चोरी – राहुल गांधी

उन्होंने कहा, “यह चोरी सिर्फ़ आपके वोट की नहीं है, बल्कि यह आपके अधिकारों और आपके भविष्य की चोरी है।” राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस “अडानी और अंबानी की सरकार चलाते हैं”, इसलिए वे चाहते हैं कि इस देश में गरीबों की आवाज़ न सुनी जाए और दबा दी जाए। उन्होंने कहा, “हमने साफ़ कहा है कि गरीब युवाओं की आवाज़ पूरे देश में गूंजेगी और हम बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे।” उन्होंने कहा, “हम उन्हें बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।”

Exit mobile version