Site icon SHABD SANCHI

Mauganj News: समूह विवाह के आयोजन में भ्रष्टाचार का आरोप, भोजन तक नहीं हुआ नसीब, पुरोहित और पंडित भी भटकते रहे

samuhik vivah

samuhik vivah

Allegation of corruption in organizing group marriage in Mauganj: मऊगंज जिले में आयोजित सामूहिक विवाह योजना में व्यापक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। आरोप है कि आयोजन के दौरान वर और वधु पक्ष के लिए समुचित भोजन तक की व्यवस्था नहीं की गई। मामला जिले के नईगढ़ी जनपद पंचायत का है। जहां मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह का आयोजन किया गया था। जहां 272 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसके लिए प्रशासन स्तर पर पूर्व से ही तैयारियां की गई थी। लेकिन कुछ जिम्मेदारों ने मिलकर कन्या विवाह जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में भी भ्रष्टाचार कर डाला।

आरोप है कि आयोजन के दौरान वैवाहिक जोड़े और उसके रिश्तेदारों को सूखी हुई तीन पुड़िया और थोड़ी सी सब्जी दी गई। जबकि वहीं पर मौजूद पंचायत और जनपद के कर्मचारियों को बाकायदा मटर पनीर, नमकीन, लड्डू और मिठाइयों की व्यवस्था की गई थी। यहां तक कि विवाह संपन्न करने के लिए बुलाए गए पुरोहित और पंडित भी भोजन और पानी के लिए भटकते नजर आए।

Exit mobile version