Allegation of corruption due to electronics in PK School Rewa: रीवा के सीएम राइज पीके स्कूल में एक छात्रा के साथ कथित बदसलूकी का मामला सामने आया है। शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे अभिभावक को शिक्षिका के अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। पीड़ित छात्रा के पिता जितेंद्र सोनी ने जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्ट्रेट और थाने में शिकायत दर्ज की है।जानकारी के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसकी सहपाठी लगातार परेशान कर रही थी।
इसकी शिकायत करने पर पिता को शिक्षिका अनुष्का गौतम ने अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिसमें कहा गया, “हमारे स्कूल की लड़कियां सिगरेट पीती हैं, नाम कटवा लीजिए।” शिक्षिका ने छात्रा को “औकात में रहने” और “घर में बातें न बताने” जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया।पिता का आरोप है कि शिक्षिका ने अन्य छात्राओं को बुलाकर उनके सामने भी अपमानजनक बातें कीं, जैसे “आप इस बच्ची के पिता हो ही नहीं सकते।” हेडमास्टर और अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में भी शिक्षिका का अभद्र व्यवहार जारी रहा। जितेंद्र सोनी का दावा है कि शिक्षिका पढ़ाने के बजाय टिफिन, कंघी और शीशा ढूंढने में समय बिताती हैं, जिसका वीडियो उनके पास है।
स्कूल प्रशासन से कोई समाधान न मिलने पर जितेंद्र ने जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्ट्रेट और थाने में शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां, सातवीं और आठवीं कक्षा में, इस स्कूल में दो-तीन साल से पढ़ रही हैं, लेकिन हाल ही में ट्रांसफर होकर आई शिक्षिका अनुष्का गौतम के व्यवहार से वे परेशान हैं। उनका कहना है कि ऐसी शिक्षिका को स्कूल में रखना बच्चों के भविष्य के लिए ठीक नहीं है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। यह घटना स्कूलों में अनुशासनहीनता और प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाती है।