अलाहाबाद हाईकोर्ट ने  NEET अभ्यार्थी आयुषी पटेल कि याचिका खारिज कर दी,कहा..

NTA की NEET UG 2024 के नतीजे 4 जून को जारी किए गए थे। तब से नतीजों को लेकर हंगामा जारी है। हाल ही में लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल ने  NTA के खिलाफ Allahabad High Court हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. छात्रा आयुषी पटेल का आरोप है कि उसकी उत्तर पुस्तिका (OMR) फट गई है। अब इस पर Allahabad High Court का फैसला आ गया है. हाई कोर्ट ने आयुषी पटेल की याचिका खारिज कर दी है (Allahabad HC dimissed Petition Filed by NEET Aspirant AyushiPatel)। कोर्ट ने इस मामले में आयुषी के दावों में विसंगतियां पाई हैं.

Read More: Shabd Sanchi Special: श्रीनिवास तिवारी की 6वीं पुण्य तिथि | Shriniwas Tiwari 6th Death Anniversary

कोर्ट के आदेश पर  NTA ने मूल ओएमआर पेश किया। बताया गया कि ओएमआर शीट को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके बाद कोर्ट ने इसे ‘फर्जी दस्तावेजों’ का मामला बताया और याचिका खारिज कर दी.  NTA ने कोर्ट में आयुषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. इस पर कोर्ट ने कहा कि एनटीए कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है.

याचिकाकर्ता ने फर्जी दस्तावेज पेश किये हैं. ऐसे में यह कोर्ट एनटीए को छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से नहीं रोक सकता. वहीं, आयुषी के वकील ने कहा कि याचिका वापस ले ली जाएगी. कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया. इससे पहले  NTA ने आयुषी के दावों का खंडन किया था.  NTA ने बताया था कि उनका वास्तविक स्कोर दावे से कम था और ओएमआर शीट सही थीं।

इससे पहले दायर याचिका में आयुषी ने अपनी ओएमआर शीट का मैन्युअल मूल्यांकन,  NTA के खिलाफ जांच और चल रही प्रवेश काउंसलिंग को रोकने की मांग की थी। आयुषी ने आरोप लगाया था कि ओएमआर शीट फट जाने के कारण  NTAउनका रिजल्ट जारी नहीं कर सका। उनके मुताबिक, आंसर की से तुलना करने पर उन्हें 715 अंक मिलने चाहिए थे, क्योंकि उनका एक ही जवाब गलत था. जबकि दूसरे एप्लीकेशन नंबर पर उन्हें सिर्फ 335 अंक मिले. इस कारण उन्होंने एजेंसी को अपनी उत्तर पुस्तिका दिखाने के लिए मेल किया।

Read More: Shabd Sanchi Special | Padma Shri Poet Dr. Surjit Patar

इससे पहले दायर याचिका में आयुषी ने अपनी ओएमआर शीट का मैन्युअल मूल्यांकन,  NTA के खिलाफ जांच और चल रही प्रवेश काउंसलिंग को रोकने की मांग की थी। आयुषी ने आरोप लगाया था कि ओएमआर शीट फट जाने के कारण  NTA उनका रिजल्ट जारी नहीं कर सका। उनके मुताबिक, आंसर की से तुलना करने पर उन्हें 715 अंक मिलने चाहिए थे, क्योंकि उनका एक ही जवाब गलत था. जबकि दूसरे एप्लीकेशन नंबर पर उन्हें सिर्फ 335 अंक मिले. इस कारण उन्होंने एजेंसी को अपनी उत्तर पुस्तिका दिखाने के लिए मेल किया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर ये दावे किए. 2024 NEET-UG परीक्षा में ‘अनियमितताओं’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच उनका यह आरोप चर्चा में आया। आयुषी पटेल के वायरल वीडियो को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शेयर किया है. उन्होंने परीक्षा परिणामों में विसंगतियों के दावों का समर्थन किया. गांधी ने सरकार से ‘अपना लापरवाह रवैया छोड़ने’ और कथित पेपर लीक और अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आग्रह किया था।

Watch our Youtube Channel Also: https://youtu.be/XWBgIeNcKl4?si=CokFGMF6mUHoYyPg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *