सतना में तीनों बच्चियों को एक साथ दफनाया गया, डूबने से हुई मौत

All three girls were buried together in Satna

All three girls were buried together in Satna: सतना में शनिवार को रीछुल गांव में तीन सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई थी। रविवार सुबह नागौद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चियों को गांव के बाहर एक साथ दफनाया गया। मृतक बच्चियों में 8 साल की जान्हवी और 5 साल की जुड़वां बहनें गौरी और तान्या शामिल हैं।

घटना जसो थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को हुई। तीनों बच्चियां सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूब गईं। ये गड्ढा करीब 3 महीने पहले मिट्टी निकालने के लिए खोदा गया था, जो बरसात के पानी से भर गया था।बच्चियों के पिता राजकुमार चौरसिया और मां प्रभा देवी बेसुध हालत में हैं और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। रात साढ़े 9 बजे तक वे घटनास्थल पर धरने पर बैठे रहे। एसडीएम और थाना प्रभारी की समझाइश के बाद ही वे माने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *