All the MLAs will stay in Bhopal for two days in a week: बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों के लिए पहले से निर्देश दे रखे हैं कि वे सोमवार और मंगलवार के दिन भोपाल में रहेंगे और इसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र सहित जिले अन्य हिस्सों में दौरा करेंगे। सोमवार और मंगलवार को आमतौर पर कैबिनेट की बैठक होती है. इसलिए मंत्रियों के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है.
CM Dr. Mohan’s instructions to MLAs: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों के बाद अब विधायकों को निर्देश दिया है कि अब प्रदेश के सभी विधायक सप्ताह में दो दिन (सोमवार और मंगलवार) भोपाल में ही रहेंगे। भोपाल में रुककर ये विधायक अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्री से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के जरिए विधानसभा क्षेत्रों के रोडमैप पर होने वाले काम की जानकारी देंगे। जिससे कामों में तेजी लाई सकेगी। मंत्रियों से भी कहा है कि वे विधायकों से मिलें और उनकी बातों को तवज्जो दें.
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों के लिए पहले से निर्देश दे रखे हैं कि वे सोमवार और मंगलवार के दिन भोपाल में रहेंगे और इसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र सहित जिले अन्य हिस्सों में दौरा करेंगे। सोमवार और मंगलवार को आमतौर पर कैबिनेट की बैठक होती है. इसलिए मंत्रियों के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है.
इस बीच मंत्रियों की भोपाल में मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए विधायकों को भी इस दौरान भोपाल में रहने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम डॉ. मोहन ने कैबिनेट की बैठक में अनौपचारिक संवाद में मंत्रियों से कहा है कि सोमवार और मंगलवार को विधायक भोपाल में रहेंगे और उनसे मुलकात करेंगे। इससे उनकी बातों को सुनना और क्षेत्र के विकास व अन्य जरुरी समस्याओं के निराकरण का काम करना है.
संभागवार बैठक के दौरान उठा ये मसला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह व्यवस्था पिछले माह विधायकों के साथ संभागवार की गई बैठकों के बाद लागू की है. बताया जाता है कि कई विधायकों ने मंत्रियों से मुलाकात नहीं पाने और तवज्जो नहीं मिलने का मसला संभागवार बैठक में उठाया गया था. इसके बाद सीएम डॉ. मोहन ने मंत्रियों को भी कहा कि विधायकों की सुनें और विधायकों भी सोमवार और मंगलवार के भोपाल में रुककर क्षेत्र के विकास के काम कराने के लिए कहा है.