Site icon SHABD SANCHI

Maha kumbh 2025 में देश के सभी मुख्मंत्रियों और राज्यपालों को दिया जाएगा न्योता, CM yogi Adityanath ने लिया फैसला

Maha kumbh 2025 : इस बार 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे महाकुंभ को भव्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच यूपी सरकार ने देश के सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करने का फैसला किया है। इसके लिए यूपी सरकार के मंत्री अलग-अलग राज्यों में जाकर आमंत्रित करेंगे। सीएम योगी ने शुक्रवार शाम लोकभवन में बुलाई गई मंत्रियों की बैठक में यह फैसला लिया है।

विपक्षी नेताओं को भी भेजा जाएगा निमंत्रण। Maha kumbh 2025

बैठक के बाद राज्य सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया, ‘यह तय किया गया है कि राज्य के मंत्री देश के सभी राज्यों में जाएंगे और वहां के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण देंगे।’ यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी नेताओं से भी संपर्क किया जाएगा, मंत्री ने कहा, ‘क्यों नहीं, हम विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत सभी से मिलेंगे और उन्हें आमंत्रित करेंगे।’

सीएम योगी खुद तैयारियों का जायजा लेंगे। Maha kumbh 2025

आपको दें कि सीएम योगी की अगुवाई वाली राज्य कैबिनेट ने 22 नवंबर को महाकुंभ को देश-विदेश में बढ़ावा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ में दुनियाभर से रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आएंगे। एक मंत्री ने बताया कि इन रोड शो का नेतृत्व मंत्री करेंगे, जो इस अवसर का उपयोग इन राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करने के लिए करेंगे। यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को प्रयागराज में प्रस्तावित आगमन से पहले पूरा होने की संभावना है। पीएम मोदी के प्रयागराज आगमन से पहले सीएम योगी खुद महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज जाएंगे।

प्रचार-प्रसार के लिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह दिल्ली में

बैठक के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ”महाकुंभ का आयोजन बड़े पैमाने पर होने जा रहा है। यह बैठक इस मेले में सुरक्षा व्यवस्था का प्रदर्शन करते हुए दिव्यता और भव्यता सुनिश्चित करने को लेकर थी।” वहीं, प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के बीच महाकुंभ का प्रचार-प्रसार करने के लिए पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। ब्रजेश पाठक ने बताया कि बैठक में पूरे प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले से ही अच्छी है और हमने उन उपायों पर भी चर्चा की, जिससे यह न केवल अच्छी बनी रहे, बल्कि और भी बेहतर हो।

Read Also : http://Cyclone Fengal आज दिखाएगा अपना कहर, 90 किलोमीटर प्रतिघंटा के वेग से चलेंगी हवाएं

Exit mobile version