Site icon SHABD SANCHI

सतना में नए कलेक्टर आते ही एक्शन मोड में, अवैध सोनोग्राफी सेंटरों की अब खैर नहीं!

Satna MP News

Satna MP News

Satna MP News | सतना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें की जब से सतना में नए कलेक्टर डॉ सतीश कुमार आये हैं तब से प्रशासन एक्टिव नजर आ रहा है। पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न जिला सलाहकार समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सतना और मैहर जिले में संचालित सभी 38 कार्यरत सोनोग्राफी सेंटरों का नियमित रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया जाये।

सतना जिला जिला सलाहकार समिति की इस बैठक में पदेन सदस्य जिला जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास की ओर से सहायक संचालक श्यामकिशोर द्विवेदी, अशासकीय सदस्य जिया अहमद राज, नोडल अधिकारी डॉ. भूमिका जगवानी, डॉ. सुनील पाण्डेय भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: रीवा में शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों के हित पर हुई चर्चा

सतना जिला सलाहकार समिति की बैठक में निर्धारित एजेण्डा के अनुसार जिले में संचालित नर्सिंग होम और सोनोग्राफी सेंटर के संचालकों द्वारा आनलाईन रजिस्ट्रेशन में 7 आवेदकों द्वारा प्रस्तुत रिन्यूबल और संशोधन के प्रस्तावों का परीक्षण किया गया।

बता दें की समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी आवेदकों के नर्सिंग होम और सोनोग्राफी सेंटर का मौके पर परीक्षण जिला सलाहकार समिति के माध्यम से कराया जाये।

यह भी पढ़ें: रीवा में मुआवजा योजना लागू, अप्रिय घटना होने पर मिलेंगे ₹200000

यदि इन सेंटरों द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुसार प्रोटोकाल और आवश्यक मानदण्डों का पालन करने की स्थिति में आगे की कार्यवाही की जाये। इसके अलावा जिले में संचालित सभी सोनोग्राफी सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण सतत रूप से समय-समय पर किया जाकर पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट का पालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्णय भी लिया गया।

Exit mobile version