एमपी। मध्यप्रदेश में आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी सड़कों को शानदार बनाने के लिए मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। इसमें स्टेट हाईवे, मुख्य जिला मार्ग से लेकर जिले की आंतरिक सड़क शामिल होगी। लोक निर्माण विभाग अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाएगा और इसके लिए विभाग ने 6 महीने का समय तय किए है।
विधानसभा में सड़के बनी रही मुद्रदा
ज्ञात हो कि हाल में विधानसभा का मानसून सत्र बुलाया गया था। जिसमें सबसे ज्यादा मांगें सड़क और पुल-पुलिया को लेकर रही। यही वजह है कि प्रदेश सरकार ने सड़कों के विकास का मास्टर प्लान बनाने का निर्णय किया है। इसमें राज्य की सभी सड़कों को शामिल किया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के अलावा नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और मंडी बोर्ड सड़क बनाता है। सबकी अपनी-अपनी प्राथमिकता रहती हैं। सरकार के द्वारा जो पहल की जा रही है उससे प्रदेश की सड़कों के निर्माण के मास्टर प्लान से एकरूपता आएगी।
विभाग को होगी जानकारी
सड़कों को लेकर जो नई पहल शुरू की जा रही है उससे कई तरह के लाभ होगे। एक तो प्रदेश में सड़कों को लेकर जो काम होगे, उसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग को होगी। पीडब्ल्यूडी को यह पता चल जाएगा कि कहां नई सड़क बनानी है, किसे चौड़ा करना है, स्टेट हाईवे, मुख्य जिला मार्ग से किस सड़क को पहले जोड़ा जाना है और कहां संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके आधार पर जिलेवार कार्ययोजना भी तैयार हो जाएगी। सड़क निर्माण का काम करने वाली विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय बनाना भी आसान होगा।