All India Six Yards : साड़ी की शान-बुनकरों का मान रीवा की नारियों का रानियों सा अंदाज़

All India Six Yards – साड़ी की शान, बुनकरों का मान रीवा में रानियों सा अंदाज़ – सिक्स यार्ड वीवर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा, चेतना शर्मा के नेतृत्व में होटल विजय विलास में एक भव्य फ़ोटोशूट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय बुनकरों की कला को प्रोत्साहित करना एवं उनकी बनाई हुई पारंपरिक साड़ियों को व्यापक पहचान दिलाना रहा। जब महिलाएं साड़ियों से सजीं तो सचमुच रानियों की तरह प्रतीत हो रही थीं। उनके आत्मविश्वास और गरिमा ने यह सन्देश दिया कि साड़ी केवल पहनावा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और नारीत्व की शान है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण – आयोजन का आकर्षण महिलाओं का विशेष पोर्ट्रेट रहा, जिन्होंने गुलाबी और लाल रंगों की साड़ियों के साथ पारंपरिक आभूषण धारण किए और अपने राजसी स्वरूप से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर यह संदेश भी दिया गया कि आने वाली पीढ़ी को साड़ी केवल परिधान के रूप में नहीं, बल्कि हमारी परंपरा और विरासत के प्रतीक के रूप में समझना चाहिए। हर धागे में हमारे बुनकरों का सपना और हर रंग में एक उत्सव छिपा है। यही कारण है कि ऑल इंडिया सिक्स यार्ड का प्रयास है कि स्थानीय बुनकरों की कहानियों को दुनिया तक पहुँचाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग हस्तकरघा की साड़ी पहनने के लिए प्रेरित हों।

इन महिलाओं नई निभाई सहभागिता – इस आयोजन में कुल 20 महिलाऐं सहभागी बनीं ,जिसमें अंजू शुक्ला, नीलम पांडे, संगीता सिंह तिवारी, शिखा सिंह, रचिता खण्डेलवाल, गुरप्रीत डंग, तमन्ना अंसारी, संध्या शुक्ला, संध्या गुप्ता, अनीता सिंह तिवारी, डॉ. रेखा सिंघल, सविता मिश्रा, रेनु सिंह, विधु मिश्रा, मयूरी सिंह, सपना शुक्ला, जया तिवारी और गगन सिंह विशेष तौर पर शामिल रहीं। इन सभी महिलाओं ने न केवल आयोजन को भव्य सफलता दिलाई, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि
“हर साड़ी एक विरासत है और हर रंग एक उत्सव।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *