ICC WC 2023: इन10 दिग्गजों पर होगी सबकी नजरें, इनका आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है!

ICC WC 2023 TEAM

ICC World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना और अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाना हर खिलाड़ी का सपना होता है। चार साल में एक बार होने वाले इस वर्ल्ड चैंपियन टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। जिसका पहला मैच 5 तारीख को NZ vs ENG के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। ICC World Cup 2023 में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस मेगा इवेंट में अपनी टीम का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। इन खिलाड़ियों पर प्रदर्शन के साथ-साथ आखिरी वर्ल्ड कप का भी दबाव होगा। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही 10 खिलाड़ियों के बारे में जिनका यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.

  1. विराट कोहली (34 साल, भारत)

Virat Kohli वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. विराट अपनी 42% अर्धशतकीय पारियों को सेंचुरी में तब्दील करते हैं।कोहली ODIs में अबतक 47 शतक बना चुके हैं और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 2 शतक पीछे हैं। 34 साल के विराट ICC WC 2023 में इंडियन टीम के सबसे सीनियर खिलाडियों में से एक हैं. हो सकता है कि यह उनका आखिरी वर्ल्डकप हो क्योंकि अगले World Cup तक कोहली 38 पार हो जाएंगे।

  1. रोहित शर्मा (36 साल, भारत)

Rohit Sharma ने 15 साल के क्रिकेट करियर को दो हिस्सों में खेला है। 2013 से पहले रोहित चौथे सबसे धीमे 2000 रन बनाने बल्लेबाज थे। 2013 में ओपनर बनने के बाद से दूसरे सबसे तेज 10 हजारी हैं। कप्तान रोहित पर भारत को 13 साल बाद चैम्पियन बनाने की जिम्मेदारी भी है। फ़िलहाल रोहित अच्छे फॉर्म से गुजर रहें हैं. वहीं टीम के खिलाडी भी लगातार दो सीरीज जितने के बाद आत्मविस्वास से भरे हैं. रोहित भारतीय टीम के सीनियर खिलड़ियों में से एक हैं, उनका ये आखिरी world cup हो सकता है क्योंकि अगले वर्ल्ड कप में रोहित 40 के हो जाएंगे।

  1. डेविड वॉर्नर (36 साल, ऑस्ट्रेलिया)

वॉर्नर ने एक दशक से लंबे वनडे करियर में खुद को महानतम बल्लेबाज साबित किया है। वे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में इतिहास में सबसे ज्यादा (46) शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं।इनका भी आखिरी world cup हो सकता है.

  1. स्टीव स्मिथ (34 साल, ऑस्ट्रेलिया)

स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। वो 2015 में वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाली ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने (402) वाले खिलाड़ी थे। वे 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन वाली टीम का हिस्सा भी थे।ऑस्ट्रेलिया को हमेशा की तरह स्मिथ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. 34 साल के स्मिथ का यह आखिरी world cup हो सकता है.

  1. केन विलियम्सन (33 साल, न्यूजीलैंड)
  1. केन विलियम्सन 2015 और 2019 में क्रमश उपकप्तान और कप्तान के रूप में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।केन 2021 में टेस्ट चैम्पियनशिप के रूप अपने देश को पहली आईसीसी ट्रॉफी जिताई थी।विलियम्सन अपनी टीम के भरोसेमंद खिलाडी हैं.Nez टीम को विलियम्सन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। फ़िलहाल 33 के हो गए है, उनका ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.
  2. शाकिब अल हसन (36 साल, बांग्लादेश)

बांग्लादेश के सबसे सीनियर खिलाडी अल हसन अपना 5वा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।वर्ल्ड कप के 29 मैच में 45.84 की औसत से 1146 रन बनाए है, जिसमें 600 रन पिछले वर्ल्ड कप में आए थे. 34 विकेट भी लिए है। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में 1000 से ज्यादा रन बनाने और 30 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी है। उम्र के लिहाज से देखे तो शाकिब के ये आखिरी world cup हो सकता है.

  1. मोइन अली (36 साल, इंग्लैंड)

ऑलराउंडर मोइन तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 17 मैचों में 254 रन बनाए और 12 विकेट अपने नाम किए हैं। मोइन 2019 में वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। वे मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर में स्कोर करने में माहिर है। फ़िलहाल मोइन 36 साल के है,मोईन का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.

  1. रविचंद्रन अश्विन (37 साल, भारत)

रविंचंद्रन अश्विन उम्र के लिहाज से सबसे सीनियर खिलाडी हैं. अंतिम समय में वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए गए अश्विन का यह तीसरा मेगा टूर्नामेंट है। वह 2011. वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 10 मैच में 17 विकेट चटकाए हैं।अश्विन 37 वर्ष के है अगले वर्ल्ड कप में वे 41 के हो जायेंगे ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा की उनका आखिरी world cup हो सकता है.

  1. मिचेल स्टार्क (33 साल, ऑस्ट्रेलिया)

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का यह तीसरा वर्ल्ड कप है। उन्होंने वर्ल्ड कप में 18 मैच में 49 विकेट लिए हैं। वे टूर्नामेंट में हर 19 गेंद पर विकेट लेते हैं, जो तीसरा सबसे बेस्ट है। स्टार्क 2015 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। अक्सर चोट से जूझते स्टार्क का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

  1. टिम साउदी (34 साल, न्यूजीलैंड)

अनुभवी तेज गेंदबाज चौथी बार वर्ल्ड कप में उतर रहें हैं. साऊदी ने वर्ल्ड कप के 18 मैच में 25.11 की औसत से 34 विकेट चटकाए हैं। वे 2015 और 2019 में फाइनल तक पहुंचने वाली न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उनका भी ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *