सोशल मीडिया ट्रेंड की दुनिया है.ये एक कम्पटीशन की तरह है आज कुछ ट्रेंड में है तो उससे भी इंटेररस्टिंग और लुभाने वाला कुछ और लाइए वो ट्रेंड में आ जाएगा।हाल फिलहाल में आल आईज ऑन रफाह पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.दरअसल रविवार को इजराइल ने गाज़ा के रफाह शहर में फिलिस्तीनी कैम्प्स पर हवाई हमला किया जिसमे 45 लोग मारे गए इसमें कई बच्चे भी शामिल थे.इसी के साथ कई लोग सोशल मीडिया पर अब इसके विरोध में उतर आये हैं.और इसके लिए AI जेनरेटेड इमेज जिसमे आल आईज ऑन रफाह लिखा है अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं.इसमें कई बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर पाकिस्तानी एक्टर्स,और हॉलीवुड के कलाकार भी सामने आये
UNICEF की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कैथरीन रसेल ने X पर लिखा,
“रफ़ाह में बमबारी वाले टेंटों से जले हुए बच्चों और परिवारों की तस्वीरें हम सभी को झकझोर रही हैं. टेंटों में हुई बच्चों की हत्या गलत है. 7 महीनों से अधिक समय से, हमने इस त्रासदी को होते देखा है. इसमें अबतक हज़ारों बच्चे मारे गए या घायल हुए हैं.”
इस बार तो खुद इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजमिन नेतन्याहू बैकफुट पर आ गए हैं उन्होंने हमले को लेकर माफ़ी भी मांगी और कहा कि इजरायल की कोशिश होती है कि नागरिकों को नुकसान ना पहुंचे. इस घटना की जांच की जा रही है.हालाँकि रफाह में अभी भी सैन्य अभियान चल रहा है.इन्ही सब के बीच भारत के सोशल मीडिया यूजरस के बीच एक ऐसी पोस्ट वायरल होने लगी कि लोगों का ध्यान कहीं और आकर्षित होने लगा है. दरअसल यूट्यूब,बिग बॉस और हाल फिलहाल में साँपों के नशे की तस्करी को लेकर विवादों में रहे एलवीश यादव ने आल आईज ऑन रफाह की जगह आल आईज ऑन POK का नारा लगाया है.एल्विस यादव ने बॉलीवुड सेलेब्स को क्रिटिसाइज़ करते हुए आल आईज ऑन रफाह से हूबहू मिलती इमेज शेयर की है बस उसमे रफाह की जगह POK का नाम है.बाद में एलवीश यादव ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमे उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि मैं राफा के लोगों का मजाक उड़ाया है, मैंने जो स्टोरी शेयर की है उसमें मैंने कहीं नहीं लिखा कि मैं किसी का मजाक उड़ा रहा, मैंने बस उस चीज को चेंज करके कहा है। मैंने अपने पोस्ट में बस इतना कहा है कि हम सबकी नजर POK पर है, जो वहां हो रहा हमारी नजर बस उसपे है। जो बुरा हो रहा है वहां पर इसकी मैं निंदा करता है। तो प्लीज मेरे बारे में ये गलतफहमी न फैलाएं कि मैं किसी की हंसी उड़ा रहा.
अब इस ट्रेंड के सिलसिले ने भारत में नया मोड़ ले लिया और यहाँ से एक और हैशटैग निकल कर सामने आ गया.या यूँ कहें की दोबारा इस हैशटैग ने एंट्री मारी है #BOYCOTT BOLLYWOOD.एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि सच्चा इंडियन ही इंडिया के असली मुद्दों पर बात कर सकता है.एलवीश यादव के फैंस ने कहा कि हमे आप पर गर्व है.
हम भारतीयों का अलग है.आप देख सकते हैं कि कैसे एक मानवीय मुद्दा यहाँ बिलकुल अलग ही रूप लेकर उभर गया.दरअसल ये बात भारतीयों की नहीं सोशल मीडिया के कुछ ट्रेंड के दीवानों की है.इनमे से बहुत से न POK का मसला जानते होंगे,न रफ़ाह का.हाँ जहाँ तक रफाह का विषय है.तो देखिये न POK का मुद्दे की इससे तुलना हो सकती है न ही किसी अन्य मुद्दे की.दुनिया के किसी भी कोने में अगर मासूम लोगों के साथ क्रूरता होती है,उनके मानवधिकारों का हनन होता है वो गलत है.यहाँ ये भी बात पूरी तरीके से सही है कि इजराइल हमास हमले में हमास के आतंकियों ने कोई कम सितम नहीं ढाये हैं.कितने औरतों के साथ बलात्कार,दर्दनाक मौतें।अमानवीयता की सारी हदें पार हुई थीं.शुरुआत उन्होंने ने ही की थी और ईरान जैसे देश जो आज इसे अन्यायपूर्ण कह रहे हैं तब खुले तौर पर हमास की गतिविधियों का समर्थन कर रहे थे.ये कैसे मानवीयता है जो अपना स्वार्थ देखकर रंग दिखाती है.ये सिर्फ राजनीती है.जो ताकतवर खेलते हैं.जनता देखती है और बढियाँ से मूर्ख बनती है.या यूँ कहें ट्रेंड सेट करती है. रही बात हिंसा की तो अगर हिंसा का जवाब हिंसात्मक भी है तो वो हिंसा दोषियों पर हो.उसमे कोई गुरेज़ नहीं है लेकिन निर्दोष कहीं भी मारे जायेंगे वो गलत है और उसकी कोई सफाई बेबुनियाद।रही बात हमारी तो ये हमारी कमी है कि हम मसाले के चक्कर में इन विषयों से भी अपनी चीभ को चटकारे देने वाले मुद्दे निकाल लेते हैं.फिर क्या संवेदना और क्या मानवीयता।