Site icon SHABD SANCHI

अलीगढ़ का नाम अब हरिगढ़, नगर निगम में प्रस्ताव पास!

harigadh-

harigadh-

अलीगढ़ जल्द अपने नए नाम “हरिगढ़” से जाना जाएगा। अलीगढ़ नगर निगम में यह प्रस्ताव पास हो गया है. अब ये प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द इसे मंजूरी देगा।

उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ जिले का नाम अब बदला जाएगा। जल्द इसे नए नाम ‘हरिगढ़’ से जाना जाएगा। अलीगढ़ नगर निगम में यह प्रस्ताव पास हो चुका है. अब इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा। अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द इसे मंजूरी देगा।

सूत्र अनुसार, मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि नगर निगम की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किया जाए. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया गया है. अब इसे आगे शासन को भेजा जाएगा। मुझे उम्मीद है कि शासन हमारी मांग पूरी करेगा। पुरानी सभ्यता और सनातन धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए ये मांग आ रही थी. बहुत जल्द अलीगढ़ को ‘हरिगढ़’ के नाम से जाना जाएगा।

इसके अलावा कई रेलवे स्टेशन के भी नाम बदले जा चुके हैं. योगी सरकार में ही मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किया गया था. इसके पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था.

सरल नहीं है किसी जगह का नाम बदलना।

देश में दशकों से शहरों के नाम बदले जाते रहे हैं. हालांकि, नाम बदलने की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं होती है. किसी शहर का नाम बदलने के लिए पहले नगर पालिका या नगर निगम से प्रस्ताव पास होता है. फिर इसे राज्य कैबिनेट के पास भेजा जाता है. राज्य कैबिनेट में पास होने के बाद नए नाम का गजट जारी होता है. इसके बाद नए नाम की शुरुआत होती है.

Exit mobile version