Aligarh Accident News: अलीगढ़ में भीषण एक्सिडेंट का मामला सामने आया है। खैर इलाके में ईको कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इस एक्सिडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पांच अन्य सवारियों के घायल होने का मामला सामने आया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कार और टैंकर की भीषण टक्कर में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ की खेर कोतवाली इलाके में अनाज मंडी के सामने देर रात ईको कार और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हों गई। हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूर हरियाणा से धान की रोपाई करके कार से जनपद पीलीभीत अपने घर लौट रहे थे।
हादसे में मृतक मजदूर
1. विपिन पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत
2. लालता पुत्र चन्द्रका प्रसाद निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत
3. अर्जुन पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत
4. हरिओम पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत
5. चालक ईको नाम पता अज्ञात ।
सड़क से हटाया गया वाहन
भीषण टक्कर के बाद सड़क पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही मृतकों को मोर्चरी भिजवाया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कराया गया। ईको कार की स्थिति को देखकर ही घटना की भवावहता का पता लग रहा है।
हादसे में घायल मजदूर
1. रामू पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत
2. विमलेश पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत
3. रामकुमार पुत्र रामबहादुर निवासी सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत
4. अनन्तराम पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम नगला व थाना पालिया जिला खीरी
5. मुनीष पुत्र जगदीश निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत