Alice in Borderland Season 3: नेटफ्लिक्स पर इस समय वेब सीरीज की बौछार आई हुई है, अब नेटफ्लिक्स ने अपने सबसे धमाकेदार शो एलिस इन बॉर्डरलैंड का तीसरा सीजन भी 25 सितंबर को रिलीज कर दिया है। जी हां दोस्तों बिल्कुल सही सुना आपने नेटफ्लिक्स आने वाले फेस्टिव सीजन का पूरा फायदा उठाना चाहता है, इसलिए वह अपने सारे अच्छे शोज को जल्द से जल्द रिलीज करता जा रहा है। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है alice in borderland का।

Alice in borderland एक जापानी वेब शो है जो पहले anime में आता था और जिसे नेटफ्लिक्स ने लाइव शो में अडॉप्ट किया है। इस शो की एक अपनी फैन बेस है और यह स्स्क्विड गेम जैसा होने की वजह से इंटरनेशनल लेवल पर बहुत व्यूज पाता है।
alice in borderland का तीसरा सीजन ग्लोबली 25 सितंबर को रिलीज किया गया है। इसका मतलब है कि इस शो को इंडिया में भी 25 सितंबर से देखा जा सकता है। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि इस शो के सारे एपिसोड 25 सितंबर को रिलीज कर दिए गए हैं जिससे इस बिंज वॉच किया जा सके।
तीसरा सीजन मतलब कहानी में नए ट्विस्ट नए धमाल
Alice in borderland कहानी वहीं से शुरू होती है जहाँ सीजन टू खत्म हुआ था। अरिसु और उसागी गेम को ब्रेक करके अपनी दुनिया में लौट आए हैं और अपना पुराना सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता हैकि वो फिर से गेम का हिस्सा बन जाते हैं लेकिन इस बार गेम उनकी दुनिया में चलकर आ गया है या शायद उन्हें ऐसा भ्रम होने लगता है जिससे यह शो मजेदार बनने लगता है।
और पढ़ें: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की वह फिल्म जो पहुंची ऑस्कर तक
इस बार के खेल में जोकर कार्ड की सबसे अहम भूमिका होने वाली है। सीजन 2 के खत्म होते समय हमें एक टीजर के जरिए जोकर कार्ड के बारे में पता चलता है, इस कार्ड के बारे में सीजन 3 में दिखाया गया है। लेकिन इस बार की गेम्स ,पहले की गेम्स से काफी अलग हैं। इस बार अरिसु को इंस्ट्रक्शन सीधे-सीधे नहीं मिल रहे हैं। वह खुद भी गेम में मानसिक और शारीरिक रूप से उलझा हुआ रहता है।
क्या ये है लास्ट सीज़न?
जहां तीसरे सीजन में कई सारे राज खोले जाएंगे, वहीं एक सवाल का जवाब भी मिलेगा कि क्या alice in borderland का तीसरा सीजन उसका आखिरी सीजन होने वाला है। लेकिन इतना तो है कि इतने सारे रोमांच और रहस्य को बनाए हुए एलिस इन बॉर्डरलैंड बहुत ही जल्द गलोबली नेटफ्लिक्स का नंबर वन शो बन जाएगा।