Site icon SHABD SANCHI

₹37.86 करोड़ की कीमत वाले आलीशान Alibaug villa के मालिक बने विराट और…

₹37.86 करोड़ की कीमत वाले आलीशान alibaug villa के मालिक बने virushka

₹37.86 करोड़ की कीमत वाले आलीशान alibaug villa के मालिक बने virushka

Alibaug Villa: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का अलीबाग विला चर्चा का विषय इन दिनों बना हुआ है। करीब 19 करोड रुपए की कीमत वाला यह चार बेडरूम वाला विला है जो मुंबई से दूर शांति और प्राइवेसी के उद्देश्य से बेहतरीन है। यह घर देखकर ऐसा पता चलता है की लग्जरी सिर्फ एक दिखावे से ही नहीं होती है बल्कि सोच में भी होती है।

Villa की लोकेशन और कीमत

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का यह विला अलीबाग में स्थित है जो बीते कुछ सालों में सेलिब्रिटीज की पसंद बन चुका है। प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने यह जमीन साल 2022 में ही खरीदी थी जिसकी कुल कीमत करीब 19 करोड़ बताई जा रही है मुंबई से समुद्र के रास्ते आसानी से पहुंचा जा सकने वाला ये इलाका, शांति और सुरक्षा दोनों के लिए ही प्रसिद्ध है।

ये भी पढ़े : Happy Patel की Khatarnak Jasoos का पहला रिव्यु…जाने कैसी है मूवी?

डिज़ाइन में दिखती है सादगी और आधुनिकता

अलीबाग को विलन इंटरनेशनल आर्किटेक्ट्स द्वारा डिजायन किया गया है। घर की बनावट में मॉडर्न आर्किटेक्चर के साथ नेचर फ्रेंडली अप्रोच साफ तरीके से दिख रही है इस घर में बड़े ग्लास विंडो, ओपन स्पेस और नेचुरल लाइट का खास ध्यान दिया गया है। जिस घर हमेशा खुला और हवादार सा दिख रहा है।

चार बेडरूम, लेकिन दिखावे से दूर सोच

Alibaug villa में चार बैडरूम है लेकिन खास बात यह है कि यहां जरूर से ज्यादा चीज नहीं रखा गया है। खबरों के अनुसार इस विला का लिविंग एरिया बहुत ही खाली है इसमें टीवी तक नहीं है ताकि परिवार एक दूसरे से बातचीत कर ज्यादा वक्त बिता सके। यह फैसला विराट और अनुष्का की लाइफ स्टाइल सोच को दिखा रहा है।

प्राइवेट पूल और आउटडोर स्पेस

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का अलीबाग का विला मैं प्राइवेट स्विमिंग पूल और आउटडोर डायनिंग एरिया भी मौजूद है अलीबाग के मौसम को ध्यान में रखते हुए घर के बाहर भी रिलैक्सेशन स्पेस बनाया गया है जहां परिवार और दोस्तों के साथ समय बताया जा सके।

ये भी पढ़ें: The Bluff Trailer: समुद्री डाकू बनी प्रियंका चोपड़ा, दिखी खून में लथपथ….

क्यों खास है यह विला

यह वाला सिर्फ एक महंगा घर ही नहीं बल्कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सोच का आईना भी है भीड़भाड़ और लाइट वाइट की दुनिया से दूर या घर उनके लिए एक सुकून और प्राइवेसी का घर है। अलीबाग में लगातार बढ़ती प्रॉपर्टी वैल्यू को देखते हुए ये एक समझदारी भरा निवेश बताया जा रहा है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में विला लेकर यह बताया कि सच्ची लग्जरी शांति और सादगी से जीवन जीने में ही छिपी होती है। Alibaug Villa सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल के बदलते ट्रेंड को बताता है।

Exit mobile version