दमदार एंट्री के लिए तैयार Alia Bhatt, इन फिल्मों में आएंगी नजर

Alia Bhatt Upcoming Movie

Alia Bhatt Upcoming Movie: बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार आलिया भट्ट की पिछली मूवी जिगरा को दर्शकों का कुछ ज्यादा प्यार भले ही न मिला हो पर आलिया के अभिनय और एक्शन ने खूब इस फ़िल्म के जरिए खूब तारीफें जरूर बटोरीं हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और इस फिल्म की पूरी जिम्मेदारी अकेले आलिया के कंधों पर होने की वजह से आलिया के आलोचक फ़िल्म की नाकामयाबी का ठीकरा आलिया के सर पर ही फोड़ रहे हैं।

Alia Bhatt Upcoming Movie
Alia Bhatt Upcoming Movie

वहीं जिगरा के बाद काफी लंबे समय से आलिया की कोई नई मूवी भी नहीं आई है जिसके बाद ये अफ़वाह जोर पकड़ने लगी थी कि आलिया फिल्मों से ब्रेक लेकर परिवार और अपनी बेटी राहा पर पूरा ध्यान लगाएंगी लेकिन आलिया ने हालहि में एक के बाद बड़ी बड़ी फिल्में धड़ाधड़ साइन कर आलोचकों की बोलती बंद कर दी है और दिखा दिया है वो सच में बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार हैं।

किन फिल्मों से आलिया मचाएंगी हंगामा

स्पाई यूनिवर्स फिल्म: ये फिल्म यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी ,जिसमें आलिया एक खतरनाक एजेंट की भूमिका में नज़र आएंगी। उनके साथ इस फिल्म में शरवरी वाघ भी एक्शन करती नज़र आएंगी । फिल्म का निर्देशन रेलवे मैन फेम शिव रवैल कर रहें हैं और फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होकर तहलका मचाने को तैयार है।

लव एंड वार: संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट गंगुबाई के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं और इस बार उनका साथ देने के लिए आलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर और विकी कौशल नजर आयेंगे। ये फ़िल्म आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। संजय लीला भंसाली की फिल्मों की भव्यता जगजाहिर है और उन्होंने गंगुबाई में आलिया भट्ट से ऐसा काम करवाया था कि बड़े से बड़ा आलोचक भी आलिया की तारीफ कर रहा था।

चामुंडा: स्त्री 2 की बंपर सफलता के बाद मैडॉक प्रोडक्शन हाउस के साथ आलिया भट्ट चामुंडा नाम की फ़िल्म भी करने वाली हैं और इसे बहुत बड़े स्तर पर बनाया जाएगा। हालांकि इसे आने में थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन ये फिल्म आलिया के कैरियर में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

जी ले ज़रा: आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ इस फिल्म को बनाने के लिए कमिटेड हैं। इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर धाकड़ फेम रीमा कागती को दी जा चुकी है और ज़ोया अख्तर के भी इस फिल्म से जुड़ने की खबरें हैं मतलब जल्द ही हमें एक और ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा जैसी बेहतरीन फिल्म देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *