Site icon SHABD SANCHI

Alpha Film Update: आलिया-शारवरी का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, देखें यहां

Alpha Film Shooting: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “अल्फा” की वजह से सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस हाल ही में कश्मीर के लिए रवाना हुईं थीं, वहीं अब शूटिंग के सेट से आलिया भट्ट ने कुछ झलकियां शेयर की हैं, जो वायरल हो गई है। आलिया भट्ट संग फोटो में अभिनेत्री शारवरी वाघ भी नजर आ रहीं हैं। बता दें कि शारवरी वाघ भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं हैं।

आलिया ने अल्फा के सेट से शेयर की तस्वीर

वाईआरएफ द्वारा बनाई जा रही एक्शन से भरपूर फिल्म “अल्फा” की शूटिंग शुरू हो चुकी है , इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की जा रही है, वहीं अब आलिया ने थोड़ी देर पहले ही एक बेहद ही प्यारी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है, जिसमें उनके साथ ही अभिनेत्री शारवरी वाघ भी दिखाई दे रहीं हैं। आलिया भट्ट ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “लव अल्फा।” आलिया द्वारा शेयर की गई तस्वीर में बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है, आलिया और शारवरी ने पोज देते हुए हाथों से दिल बनाया है। दोनों की फोटो देख साफ पता चल रहा है कि इनके बीच शानदार बॉन्डिंग हो चुकी है।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म अल्फा

आलिया भट्ट और शारवरी वाघ की फिल्म अल्फा जबरदस्त एक्शन से भरपूर होगी, इस फिल्म का निर्देशन शिव रवैल कर रहें हैं। खबरें यह भी हैं कि ऋतिक रोशन भी फिल्म में कैमियो करते दिखाई दे सकते हैं। शारवरी और आलिया भट्ट का एक्शन अवतार देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में धमाका करेगी।

Exit mobile version