Poacher Trailer Release: आलिया भट्ट (Alia Bhatt Poacher) की फिल्म ‘पोचर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह ट्रेलर आलिआ ने प्राइम वीडियो इंडिया के साथ शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘भारत के सबसे बड़े क्राइम रैकेट की सबसे बड़ी कहानी। पोचर प्राइम पर, एक नई, ओरिजनल क्राइम सीरीज 23 फरवरी से स्ट्रीम करेगी।’ दरअसल, इस फिल्म की कहानी हाथियों की हत्या करने पर आधारित है. जिसमें कुछ पोचर्स हाथियों की पोचिंग करते हैं और पैसे कमाते हैं. और इन पैसों से वह कम से कम 1 करोड़ रूपए की इंडस्ट्री कड़ी कर देते हैं.
Poacher Meaning In Hindi : अब आप सोचेंगे कि आखिर पोचिंग है क्या? तो बता दें कि अवैध ढंग से जानवरों का शिकार करना पोचिंग होता है और जो लोग ये करते हैं, उन्हें पोचर्स कहते हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी एडवेंचरस नज़र आ रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक गिरोह बेजुबान हाथियों को मार, उनके दाँत निकालकर उनका सौदा करता है. यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें भारत से विदेशों में हो रही हाथियों के दांतों की स्मगलिंग को दिखाया गया है.
Poacher Star Cast: इस अपकमिंग फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रिची मेहता हैं। वहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। साथ ही वह फिल्म के कुछ सीन्स में भी नजर आएंगी। जबकि फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य नजर आएंगे। बता दें कि ये सीरीज हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
पोचर का ट्रेलर कैसा है?
‘पोचर’ की ट्रेलर की शुरआत में जंगल, हाथी, पुलिस स्टेशन का सीन दिखाई पड़ता है. जिसके बाद एक आदमी हाथी को गोली से मार देता है. उसके बाद जंगल का सीन दीखता है और पीछे से एक वौइस् ओवर चलता है. जिसमें वह कहता है कि, ’90’s की शुरुआती वक्त के बाद केरला में एलीफैंट पोचिंग नहीं हुई है. जिसमें पता चलता है कि हाथियों की दाँत की स्मगलिंग एक गिरोह कर रहा है. और ये मामला इंटरनेशनल है. अब देखना ये है कि कैसे पुलिस की टीम गिरोह को पकड़ती हैं.