Alia Bhatt in cannes: आलिया भट्ट ने किया जबरदस्त कमबैक, कांस में डेब्यू करके बिखेरा जलवा

Alia Bhatt in cannes

Alia Bhatt in cannes: भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी निजी जिंदगी जिंदगी की वजह से फिल्मों से दूर थीं। उन्होंने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से भी लगभग दूरी ही बनाकर रखी हुई थी। लेकिन अब वह वापस लौट आई हैं और उन्होंने कांस में धमाकेदार डेब्यू करके सबको बता दिया है कि वह वापस आ चुकी है। कांस फेस्टिवल इस साल फ्रेंच रिवेरा में आयोजित हुआ, इस साल कांस फेस्टिवल का आयोजन 13 से 24 मई तक किया गया। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के लोग शामिल होते हैं।

Alia Bhatt in cannes
Alia Bhatt in cannes

वैसे तो ये एक फिल्म फेस्टिवल है लेकिन अब ये सेलिब्रिटीज के यूनिक लुक का मंच भी बन चुका है। इसे फैशन इंडस्ट्री के बड़े इवेंट्स में एक माना जाता है। इस इवेंट में आलिया(alia reached in cannes) ने धमाकेदार डेब्यू करके सबको चौंका दिया है।इसके साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है और अपने विरोधियों को भी बता दिया है कि वह बड़ी मजबूती के साथ पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं।

आलिया भट्ट ने अपने पहले कान्स रेड कार्पेट डेब्यू के साथ हर किसी का दिल जीत लिया है। लॉरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर के रूप में, आलिया ने न केवल अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सुर्खियां बटोरीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और संस्कृति को गर्व के साथ प्रस्तुत किया।

और पढ़ें: Aishwarya Rai’s Look in Cannes: कान्स में ऐश्वर्या राय ने दिखाया देसी और ग्लैमरस अंदाज

मुश्किल में पड़ गईं थी आलिया ,लेकिन फिर दिखाया जलवा (alia joined cannes amist amist rumors)

जिस वक्त आलिया को कांस फेस्टिवल में आना था उसी वक्त भारत पाकिस्तान के तनाव ने जोर पकड़ लिया। इसके बाद उनका फेस्टिवल में जाना संभव नहीं लग रहा था।लेकिन माहौल सुधारने के बाद आलिया तुरंत ही कांस के लिए निकल गई.। आलिया भट्ट ने 23 मई को मुंबई एयरपोर्ट से कान्स के लिए उड़ान भरी, जहां उनकी स्टाइलिश प्रेजेंस ने पहले ही प्रशंसकों का ध्यान खींच लिया। वह एक चिक गुच्ची लुक में, जिसमें बेज ट्रेंच कोट, व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम शामिल थे,बेहद आकर्षक लग रहीं थीं। फ्रांस पहुंचने पर, उन्होंने एक डार्क ब्राउन बेल्टेड ड्रेस में अपनी पहली मौजूदगी दर्ज की।

आलिया ने किया अपने दूसरे लुक से सबका मुंह बंद (alia’s second look in cannes)

इसके बाद आलिया ने अपनी दूसरी बार कांस के रेड कार्पेट में एक नीले रंग के बेजवेल्ड गाउन में सभी का ध्यान खींचा। यह गाउन, जिसमें चमकते रत्न और स्ट्रक्चर्ड डिज़ाइन शामिल थे, न केवल उनकी सुंदरता को उभारा, बल्कि उस इवेंट की थीम ‘लाइट्स, ब्यूटी एंड एक्शन’ को भी बखूबी दर्शाया।

आलिया ने इस अवसर पर महिला फिल्म निर्माताओं को सम्मानित करने वाले एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया, जो उभरती महिला आवाजों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।
जब आलिया ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तो फैंस के साथ-साथ उनकी बहन और उनकी मां सोनी राजदान ने भी आलिया की बहुत तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *