Site icon SHABD SANCHI

कैमरे के सामने रणबीर-आलिया की बेटी राहा ने की ये कैसी हरकत…वीडियो वायरल

Alia Bhatt Daughter

Alia Bhatt Daughter

Alia Bhatt Daughter: बॉलीवुड की वर्तमान किड्स सेंसेशन राहा कपूर अब तैमूर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं । इससे पहले तैमूर एक ऐसे बॉलीवुड कीड़ो थे जो बॉलीवुड कलाकारों के बच्चों की तुलना में सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटते थे । परंतु राहा के मैदान में आने के बाद अब पैपराजी का पूरा ध्यान तैमूर से शिफ्ट हो चुका है । वहीं राहा भी काफी कैमरा फ्रेंडली दिखाई देती हैं। राहा भी आए दिन पैप्स को अपने क्यूट लुक्स से हैरान कर देती है परंतु इस बार तो राहा ने हद ही पार कर दी है।

Alia Bhatt Daughter

बता दे सोशल मीडिया पर राहा का अपनी मां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहा पैप्स के सामने काफी क्यूट हरकत करते हुए दिखाई दे रही है । और पैप्स ने भी मौके का फायदा उठाते हुए उनकी यह हरकत अपने कमरे में कैद कर ली। यह वीडियो क्रिसमस के मौके पर बनाया गया जब राहा अपनी मां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ राहा का क्यूट वीडियो

जैसे ही राहा ने एयरपोर्ट पर पैप्स को देखा उसने पहले प्यार से एक हल्की मुस्कान दी और फिर पेपराजी को हाय किया । यही नहीं उसने पैप्स को फ्लाइंग किस भी दी। बेटी की ऐसी हरकत देखकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर वीडियो में हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसी बीच पैप्स ने भी मौके का फायदा लेते हुए पूरे परिवार के क्यूट फोटोस और वीडियो बना लिए।

मीडिया पर वायरल होते राहा के वीडियो पर उनके प्रशंसक काफी तारीफें कर रहे हैं। कुछ यूजर का तो कहना है कि राहा अपने पेरेंट्स से भी बड़ी स्टार लगती है । वहीं कुछ यूजर का कहना है कि राहा बॉलीवुड के अब तक की सबसे क्यूट बच्ची है । यूजर राहा और तैमूर का कंपैरिजन कर रहे हैं जहां वे राहा को तैमूर की तुलना में ज्यादा सभ्य और हंसमुख बता रहे हैं।

पहले कैमरा से डरती थी राहा

इससे पहले राहा कैमरा से काफी डरती थी। यहां तक की पैप्स जब भी आलिया भट्ट या रणबीर कपूर के साथ राहा को स्पॉट करते थे तब रहा कैमरा और आसपास के होने वाले शोर की वजह से घबरा जाती थी जिसकी वजह से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बच्ची को इन सब से दूर रखते थे। परंतु जब से राहा ने पैप्स के प्रेजेंस को एंजॉय करना शुरू किया है तब से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी अपनी बेटी की क्यूटनेस पर फक्र महसूस करते हैं।

Exit mobile version