Alexei Navalny Dies:कौन थे Alexei Navalny? एक और पुतिन विरोधी की मौत या ‘हत्या’!

Alexei Navalny Dies:रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी और एंटी करप्शन एक्टिविस्ट एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny)की रूस की सबसे खतरनाक जेल में मौत हो गयी।मौत का कारण खून के थक्के का जमना बताया गया है.जेल अथॉरिटीज ने कहा कि उनकी तबियत सही नहीं थी. वो जब शुक्रवार शाम टहलकर वापस आये तो बेहोश हो गए थे.बाद में उनकी मौत हो गयी.

वैश्विक स्तर पर पुतिन की आलोचना

अमेरिका से लेकर कनाडा तक वैश्विक नेता पुतिन को नवलनी की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.जो बाइडेन ने कहा कि वो जेल में रहकर भी गलत के खिलाफ आवाज़ उठा रहे थे.उनके साहस को हमेशा याद रखा जाएगा।कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुड्रो ने नवलनी की मौत को त्रासदी बताते हुए कहा कि यह दिखाता है कि पुतिन अपने आलोचकों पर नकेल कसने के लिए किस हद तक जा सकते हैं.नवलनी की पत्नी ने कहा हमे रूस की सरकार पर बिलकुल भरोसा नहीं है.अगर नवलनी की मौत में पुतिन का हाथ है तो इसका खामियाजा वो भुगतेंगे।

कौन थे एलेक्सी नवलनी?

नवलनी रूस के प्रमुख विपक्षी नेता थे.उन्होंने रूस की सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था.उनके समर्थक उनकी तुलना नेल्सन मंडेला से करते थे.साल 2011 में पुतिन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.इसके बाद 2023 के मास्को के मेयर चुनाव में उन्होंने बिना किसी मेनस्ट्रीम मीडिया कवरेज के चुनावों में 27 फ़ीसदी वोट प्राप्त किया।बाद में सरकार की तरफ से अलग अलग कारण बताते हुए उन्हें ऑफिस खोलने से रोक दिया गया जिसके बाद उन्होंने विरोध के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल किया फिर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को ख़ारिज कर दिया गया और उनके ऊपर अमेरिका ख़ुफ़िया एजेंसियों के साथ साठगांठ होने का आरोप लगा.

Also Read: Shabd Sanchi Special: श्रीनिवास तिवारी की 6वीं पुण्य तिथि | Shriniwas Tiwari 6th Death Anniversary

पहले भी नवलनी पर जानलेवा हमले हुए थे

साल 2017 में नवलनी पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमे उनको चोट आयी थी लेकिन जान बच गयी.साल 2018 में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने की कोशिश करी लेकिन धोखाधड़ी के आरोप के चलते वो ऐसा नहीं कर पाए.साल 2019 में उन्होंने बड़े विरोध का ऐलान किया जिसके बाद उन्हें 1 महीने की जेल हो गयी.जेल में उन्हें ज़हर देने का आरोप लगा.2020 में वो एक फ्लाइट में बेहोश पाए गए.उन्हें ज़हर दिया गया था.इसके बाद वो कोमा में चले गए.प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी.और जर्मनी में उनका इलाज चला.बाद में लाख चेतावनी के बावजूद वो रूस वापस लौट गए.उन्होंने कहा था कि डरने की जरुरत उन्हें नहीं पुतिन को है.

रूस पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.यहाँ वो 19 साल की सजा काट रहे थे.इसी दौरान उनकी मौत हो गयी.

नवलनी को रूस की सबसे खतरनाक जेल में रखा गया था

नवलनी को रूस की सबसे खतरनाक जेल पोलर वुल्फ्स में रखा गया था.इस जेल के कैदियों का इस्तेमाल रूस ने यूक्रेन युद्ध के दौरान किया था.यहाँ का पारा काफी ठंडा रहता है, -27 डिग्री तक.नवलनी के वकील ने इसे आने वाले चुनावों से जोड़कर बताया था और कहा था कि उन्हें चुनाव से दूर रखने के लिए अंटार्कटिक जेल में रखा गया है.रूस में अगले महीने चुनाव होने हैं.

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *