Alert in Rewa due to increase in movement of wild elephants: रीवा। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में इन दिनों जंगली हाथियों के झुंड ने दहशत मचाये हुए है। इनदिनों विंध्य क्षेत्र के शहडोल और मैहर जिले की सीमा में जंगली हाथियों के झुंड है। इन्हे रोकने के लिए दोनों ओर से वनकर्मियों को तैनात किया गया है। जो इन्हे सीमा में घुसने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में रीवा की ओर मूवमेंट होने का अंदेशा है। इस वजह से रीवा के वनकर्मियों को भी अलर्ट किया गया है कि वह सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बरतें और हाथियों को प्रवेश करने से रोकें।
बतादें कि कुछ दिन पहले ही मुकुंदपुर रेंज में एक हाथी की करंट की वजह से मौत हुई है। जिसके बाद से जंगल में ही हाथियों का मूवमेंट है। मैहर जिले की सीमा से इन हाथियों के झुंड को भगाया गया तो वह शहडोल की ओर रुख कर गए, वहां से भी पटाखे और ढोल नगाड़े की मदद से उन्हें खदेड़ा गया तो सीधी जिले की सीमा की ओर जा रहे थे। लेकिन वहां पर भी संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान्न के पास की सीमा से उन्हें भगाया गया है। ऐसे में तीन ओर से जंगली हाथियों की घेराबंदी की गई है। जिसकी वजह से वह आगे बढ़ने का रास्ता नहीं तलाश पा रहे हैं। शुक्रवार को शहडोल जिले की सीमा में ब्यौहारी क्षेत्र में जंगली हाथियों का मूवमेंट देखा गया है। इस झुंड में करीब 20 की संख्या में हाथी होने का अनुमान है। मुख्य वन संरक्षक ने संभाग के सभी डीएफओ से कहा है कि इन हाथियों को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना बांधवगढ़ नेशनल पार्क की ओर से भेजने का प्रयास करें। इन हाथियों की निगरानी के लिए ट्रैकिंग टीम भी लगाई गई है।