आंतकी घटना के बाद एमपी में अलर्ट, भड़काउ पोस्ट लिखा तो खैर नही, दो पर अपराध दर्ज

एमपी। कश्मीर में नाम, जाति, धर्म पूछकर जिस तरह से आंतकियों ने 26 लोगो को मौत की नींद सुला दिए, उसके बाद देश में किसी भी तरह का बबाल न हो इसके लिए अलर्ट जारी है। एमपी सरकार पूरी तरह से चौकनी है और पुलिस सोशल मीडिया पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। किसी भी तरह के भउकाउ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूर्जस पर एक्शन होना तय हैं। एमपी के दमोह में सबसे पहला मामला दो सोशल मीडिया यूर्जस पर दर्ज हुआ है। पुलिस ने दो ऐसे सख्स पर अपराध दर्ज किया है, जिन्होने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट जारी किया था। जैसे ही पुलिस की नजर ऐसे पोस्ट पर पड़ी पुलिस अधिकारियों ने एक्शन ले लिया।

इन पर मामला दर्ज

मीडिया खबरों के तहत दमोह पुलिस ने जिन दो लोगो पर अपराध दर्ज करके कार्रवाई किया है, उनमें वसीम खान और तनवीर कुरेशी नाम के यूजर्स द्वारा जो लिखा गया वो आपत्तिजनक था इन यूजर्स ने जो लिखा वो समाज मे दंगा भड़काने और माहोल खराब करने जैसा लिखा गया था। साइबर सेल की टीम ने इन दोनों युवकों की फेसबुक आईडी को ट्रेस किया और वसीम खान और तनवीर कुरेशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन पोस्ट में पहलगाम की घटना का जिक्र करते हुए बहुत कुछ आपत्तिजनक लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *