Site icon SHABD SANCHI

New Delhi Railway Station Stampede : दिल्ली भगदड़ के बाद बिहार में अलर्ट, Vikaramshila Express रद्द, 300 से अधिक टिकट कैंसिल

New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में मौत का तांडव देखने को मिला, इसलिए रेलवे भी अलर्ट मोड पर है। बिहार के रेलवे स्टेशनों को भी अलर्ट कर दिया गया है। समस्तीपुर मंडल के हर बड़े स्टेशन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। उधर, दिल्ली में मची भगदड़ के कारण भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। भागलपुर जंक्शन पर 300 से अधिक यात्रियों ने काउंटर पर जाकर अपना टिकट रद्द कराया।

विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। New Delhi Railway Station Stampede

प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने की होड़ मची हुई है। महाकुंभ समाप्ति की ओर है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। विक्रमशिला एक्सप्रेस को रविवार को भी रद्द करना पड़ा। इस बार शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कारण भागलपुर जंक्शन से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा विक्रमशिला एक्सप्रेस के रद्द होने की जानकारी न होने के कारण कई यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए भागलपुर स्टेशन पहुंचे थे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि ट्रेन रद्द हो गई है तो वे अपने घर लौटने लगे।

300 से अधिक यात्रियों के हुए टिकट रद्द।

आपको बता दें इस दौरान 300 से अधिक यात्रियों ने रेलवे काउंटर पर जाकर अपने आरक्षण टिकट रद्द कराए। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों ने भी अपने टिकट रद्द कराए। वे झारखंड से भागलपुर आए थे, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। वहीं गोड्डा-लोकमान्य तिलक ट्रेन के यात्री भी भागलपुर जंक्शन पहुंचे थे, जिनकी ट्रेन जसीडीह से रवाना हो चुकी थी।

उन्होंने भागलपुर आकर विक्रमशिला एक्सप्रेस से यात्रा करने की सोची थी, लेकिन विक्रमशिला रद्द होने के कारण वे चाहकर भी आगे की यात्रा नहीं कर सके। कटोरिया निवासी दिवाकर दास अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अब उन्हें वापस लौटना पड़ेगा।

Read Also : New Delhi Railway Station stampede : प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर बिखरे थे जूते-चप्पल, तलाशते रहें अपनों को लोग… जानिए कैसे हुई भगदड़

Exit mobile version