Site icon SHABD SANCHI

राजस्थान में पकड़ाया अलकायदा का कैंप, चल रही थी बड़ी प्लानिंग

rajsthan news

rajsthan news

Al Qaeda camp busted in Rajasthan: आरोपियों के पकड़े जाने के बाद जयपुर रेंज आईजी अनिल टांक ने बताया कि अलवर के भिवाड़ी क्षेत्र में सारेकलां जंगल में संदिग्ध लोगों की गतिविधियां मिलने के बाद राजस्थान पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. बता दें कि इस मामले की जाँच की एटीएस कर रही है.

Al Qaeda camp busted in Rajasthan: राजस्थान के अलवर आतंकी संगठन अलकायदा के ट्रेनिंग कैंप चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने राजस्थान एटीएस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी जंगल में एक पहाड़ी पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे.

आरोपियों के पकड़े जाने के बाद जयपुर रेंज आईजी अनिल टांक ने बताया कि अलवर के भिवाड़ी क्षेत्र में सारेकलां जंगल में संदिग्ध लोगों की गतिविधियां मिलने के बाद राजस्थान पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. बता दें कि इस मामले की जाँच दिल्ली एटीएस कर रही है. अभी तक उनकी दिल्ली एटीएस की ओर से कोई राजस्थान पुलिस को कोई इनपुट नहीं दिया गया है. लेकिन पकड़े गए संदिग्धों के स्थानीय लोगों से संबंध और इस आतंकी संगठन का अलवर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नेटवर्क को तलाशा जा रहा है.

आकाओं के आदेश पर चल रही थी ट्रेनिंग

पुलिस ने जब संदिग्धों के ठिकाने पर दबिश दी, तो वहां कई हथियार और आपत्तिजनक सामग्री मिली। इन बदमाशों ने चौपान थाने से लगभग 700 मीटर दूर ही किराए का कमरा लिया था जिसके लिए 3000 रुपए प्रतिमाह भुगतान कर रहे थे. बताया जा रहा है कि आरोपी पूरा दिन कमरा बंद रखते थे. कभी-कभी खुला दिखता था. किसी की नजर में न चढ़ने के डर से आरोपी बहुत कम कमरे पर आते थे.

जानकारी के मुताबिक अलकायदा के आतंकियों ने हथियार चलाने और ट्रेनिंग लेने के लिए अपने आकाओं के कहने पर इस जगह को चुना था. पुलिस गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के पास से आतंकी विचारधारा किताबें भी बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि जिस जगह आतंकियों का ट्रेनिंग कैंप था, उसके कुछ ही दूर एयरफोर्स का बड़ा सेंटर है, जिसके पास आने-जाने की मनाही है.

Exit mobile version