अल फलाह यूनिवर्सिटी के मालिक की फैमिली प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर

AL Falah University News

AL Falah University News: अल फलाह यूनिवर्सिटी के मालिक जवाद अहमद सिद्दीकी की पैतृक संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। बोर्ड ने इस संपत्ति को अतिक्रमण मानते हुए उनके दिवंगत पिता हाजी अब्दुल मजीद के नाम नोटिस जारी किया है।

AL Falah University News: दिल्ली में हाल ही में हुए विस्फोट की जांच ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी को कठघरे में ला खड़ा किया है। जांच एजेंसियों को संदेह है कि ब्लास्ट के कई तार इस विश्वविद्यालय से जुड़े हैं। इसी क्रम में यूनिवर्सिटी के मालिक और चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके भाई हम्माद सिद्दीकी को भी पुलिस ने दबोचा है।

मुख्य आरोपी था अल फलाह यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र

जांच में सामने आया है कि दिल्ली ब्लास्ट का मुख्य आरोपी डॉ. उमर अन नबी इसी विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र रहा है। इसके अलावा कई अन्य संदिग्धों के भी इस संस्थान से पुराने संबंध मिले हैं। एनआईए और अन्य एजेंसियां अब यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड, फंडिंग सोर्स, वित्तीय लेन-देन और प्रशासनिक मंजूरियों की गहन पड़ताल कर रही हैं।

महू में पैतृक संपत्ति पर छावनी बोर्ड का शिकंजा

इंदौर के पास महू छावनी क्षेत्र में अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी के परिवार की एक पुरानी संपत्ति पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। छावनी बोर्ड ने दिवंगत मौलाना मोहम्मद हामिद (जावेद के पिता) के नाम दर्ज इस संपत्ति पर अवैध निर्माण को तीन दिन के अंदर ढहाने का नोटिस जारी किया है।

छावनी अभियंता एच.एस. कलौया ने बताया, “यह संपत्ति सर्वे नंबर 245/1245, मुकेरी मोहल्ला में है और इसका नंबर 1371 है। 1996-97 में ही कैंटोनमेंट एक्ट 1924 के तहत कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन निर्माण नहीं हटाया गया। अब मौजूदा कब्जेदारों और कानूनी वारिसों को अंतिम चेतावनी दी गई है।”

अधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में अवैध ढांचा नहीं हटाया गया तो छावनी बोर्ड खुद बुलडोजर चला कर कार्रवाई करेगा और सारा खर्च संबंधित पक्ष से वसूला जाएगा।

भाई हम्माद को हैदराबाद से पकड़ा

मध्य प्रदेश पुलिस ने जावेद सिद्दीकी के भाई हम्माद अहमद सिद्दीकी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 25 साल पुराने एक बड़े वित्तीय घोटाले के मामले में हुई है। हम्माद पर आरोप है कि उसने महू क्षेत्र में बड़ी रकम की ठगी की थी। उसे रविवार को दबोचा गया।

जांच का दायरा बढ़ा

दिल्ली ब्लास्ट केस में अल फलाह यूनिवर्सिटी के कनेक्शन सामने आने के बाद जांच एजेंसियों ने पूरे अल फलाह ग्रुप पर शिकंजा कस दिया है। संपत्ति से जुड़े पुराने अवैध निर्माण के मामले भी अब फिर से खुल गए हैं। आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *