Site icon SHABD SANCHI

अक्षय की फिल्म सरफिरा ने रिलीज़ से पहले ही बनाया रिकॉर्ड, जानिए खास बात ;

FILM SARFIRA

FILM SARFIRA

12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म SARFIRA का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर सुधा कोंगारा प्रसाद हैं और सुप्रिया, ज्योतिका और अरुणा भाटिया ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। लोगों को फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में अक्षय के अपोज़िट रोल में राधिका मदान ने अपनी भूमिका निभाई हैं। फिल्म में परेश रावल और सीमा बिस्वास का भी दमदार रोल देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है जिसे 2 हफ्ते में ही 70 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार एक स्ट्रगलर के रोल में नज़र आ रहें है जो अपना एयरलाइन्स का बिज़नेस करना चाहते हैं। इसके अलावा राधिका मदान उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं हैं।

कैसा है फिल्म SARFIRA का ट्रेलर?

फिल्म सरफिरा के ट्रेलर में अक्षय कुमार आम लोगों के लिए बहुत कम पैसे से हवाई यात्रा सेवा शुरू कराने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं, ट्रेलर में अक्षय लो कॉस्ट में बिज़नेस करना चाहते हैं। लो कॉस्ट टिकट के साथ नो कास्ट का भी ज़िक्र किया गया है। SARFIRA सामान्य आदमी के बहुत बड़े सपने रखने के ऊपर आधारित है।

क्या फिल्म SARFIRA रियल स्टोरी के ऊपर आधारित है?

अक्षय कुमार की फिल्म SARFIRA कोई काल्पनिक कहानी नहीं है बल्कि यह जी.आर.गोपीनाथ के ऊपर बनी सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। जी.आर.गोपीनाथ एयर डेक्कन के संथापक भी हैं, इन्होने बहुत ही काम लागत में अपने एयर लाइन एयर डेक्कन की शुरुआत की थी।

कौन हैं जी.आर. गोपीनाथ?

कैप्टन गोरूर रामास्वामी अयंगर गोपीनाथ की स्कूलिंग के बाद उनका सलेक्शन नेशनल डिफेंस अकादमी में हुआ था और सिर्फ 28 साल जी उम्र में ही गोपीनाथ ने नौकरी से इस्तीफ़ा भी दे दिया था। गोपीनाथ ने कई कारोबार में हाथ ज़माने की कोशिश की पर कोई बात नहीं बनी फिर उन्होंने बहुत मुश्किलों के बाद 2003 में एयर डेक्कन एयर लाइन्स की स्थापना की इस एयर लाइन्स में मिडिल क्लास लोग भी सफर कर सकते थे क्योंकि उसकी यात्रा बहुत ही काम कॉस्ट में कराई जाती थी। गोपीनाथ नेता भी हैं जिन्होंने कई चुनाव भी लड़े पर उन्हें सफलता नहीं मिली।

अक्षय कुमार की अगली फ़िल्में कौन सी होंगी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म सरफिरा के बाद अक्षय कुमार की अगली फिल्म, खेल खेल में 15 अगस्त 2024 में स्त्री 2 के साथ क्लैश करेगी, उसके बाद skyforce फिल्म, 2 अक्टूबर और welcome 3 दिसम्बर की 20 तारीख़ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ की जाएगी। अक्षय कुमार ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मो के सीक्वल्स जैसे हाउसफुल 5 , हेरा फेरी 3 , जॉली एलएलबी 3 ,और राउडी राठौर 2 को भी साइन किया है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

Exit mobile version