Site icon SHABD SANCHI

Akshaye Khanna Upcoming Projects: महाकाली में शुक्राचार्य और धुरंधर में एंटी-हीरो का एक्शन

Akshaye Khanna Upcoming Projects

Akshaye Khanna Upcoming Projects

Akshaye Khanna Upcoming Projects: अक्षय खन्ना ने अपनी अदाकारी के सफर में एक अनूठी छाप बनाई है। उन्होंने हर किरदार को गहराई से निभाया है। हालांकि अक्षय खन्ना ने हमेशा अलग प्रकार की फिल्मों में काम किया है जो उन्हें एक कमर्शियल हीरो से अलग बनाता है। सेक्शन 375 में एक वकील की भूमिका हो या दृश्यम 2 जैसी क्राईम थ्रिलर में IG की भूमिका, अक्षय खन्ना ने हमेशा ही अपने उत्कृष्ट अभिनय का उदाहरण प्रस्तुत किया है। यहां तक की छावा में औरंगजेब का किरदार भी अक्षय खन्ना ने दमदार निभाया।

Akshaye Khanna Upcoming Projects

तेलुगु फ़िल्म में कर रहे है अक्षय खन्ना एंट्री

अक्षय खन्ना के एक के बाद एक धुआंधार कम बैक के बाद से अब उनके सामने कई प्रकार के प्रस्तावित प्रोजेक्ट आए हैं जो उन्हें फिर से करियर में एक्टिव बना रहे हैं। हालांकि इनमें सबसे बड़े प्रोजेक्ट महाकाली और धुरंधर बताये जा रहे हैं। बता दें अक्षय खन्ना का नया प्रोजेक्ट महाकाली है जहां उन्होंने शुक्राचार्य नामक पौराणिक गुरु की भूमिका निभाई है। हाल ही में इसका एक पोस्टर भी जारी किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है।

महाकाली को तेलुगु भाषा की फिल्म बताया जा रहा है और इस फिल्म से अक्षय खन्ना की तेलुगू सिनेमा में एंट्री होने वाली है। इसके बाद अक्षय खन्ना की धुरंधर मूवी आएगी जिसमें अक्षय खन्ना एक विलन की भूमिका निभाने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह दोनों फिल्में दिसंबर के आसपास रिलीज होने वाली है।

और पढ़ें: बॉलीवुड ब्रह्मांड में खुलने वाला है स्त्री का सबसे बड़ा रहस्य

धुरन्धर में एंटी हीरो के रोल में दिखाई देंगे अक्षय खन्ना

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे अक्षय खन्ना की या महाकाली मूवी संघर्ष और शक्ति केंद्रित विषय होने वाली है जो पौराणिक ढांचे में बनाई जाएगी। यह फिल्म दक्षिण भारतीय वर्ग तक ही सीमित नहीं होगी बल्कि इसे अन्य भाषाओं में भी तैयार किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसमें वीएफएक्स और अच्छी मार्केटिंग की जाने वाली है। यह फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बताई जा रही है अर्थात यदि अक्षय खन्ना इस मूवी के माध्यम से तेलुगू दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं तो आने वाले समय में वह हमें साउथ सिनेमा में भी दिखाई देंगे।

वही बात करें बॉलीवुड करियर की तो अक्षय खन्ना धुरंधर के अलावा अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम करने वाले हैं। फिलहाल अक्षय खन्ना धुरंधर को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं क्योंकि यह एक जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो आदित्य धार द्वारा निर्देशित की जा रही है। इसमें अक्षय खन्ना रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार शामिल है ऐसे में यह प्रोजेक्ट अक्षय खन्ना के लिए बहुत बड़ी करियर ऑपच्यरुनिटी भी साबित हो सकता है।

Exit mobile version