Akshaya Tritiya Par Na Kare Ye Galtiya: भूलकर भी ना करें अक्षय तृतीया पर यह भूल

Akshaya Tritiya Par Na Kare Ye Galtiya

Akshaya Tritiya Par Na Kare Ye Galtiya: हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। यह तिथि अत्यंत ही शुभ तिथि मानी जाती है। इस दिन शुभ कार्य, दान पुण्य, पूजन का फल अक्षय होता है। ऐसे में इस दिन यदि आप कुछ विशेष कार्य करते हैं तो उसका आपको दुगना फल मिलता है। परंतु क्या आप जानते हैं कि इस दिन की हुई गलतियां भी अक्षय हो जाती है। जी हां गलतियों का भी दुगना प्रभाव दिखाई देता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे अक्षय तृतीया पर पूजा (akshay tritiya puja)के दौरान ध्यान रखने योग्य कुछ विशेष तथ्य।

Akshaya Tritiya Par Na Kare Ye Galtiya
Akshaya Tritiya Par Na Kare Ye Galtiya

अक्षय तृतीया के दिन न करें यह काम(akshaya tritiya par na kare ye kam)

अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन तुलसी की पूजा करना भी अत्यंत फलदाई होता है। परंतु आमतौर पर पूजा के दौरान लोग कुछ गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से लक्ष्मी मां नाराज हो जाती है लिए हम जानते हैं उन आम गलतियों के बारे में जिन्हें भूल कर भी अक्षय तृतीया के दिन नहीं करना चाहिए।

अक्षय तृतीया के दिन ना करें यह गलतियां(30 april 2025 akshay tritiya)

ना तोड़े तुलसी के पत्ते: अक्षय तृतीया के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना वर्जित माना जाता है। इस दिन विष्णु की उपासना की जाती है ऐसे में तुलसी के दल तोड़ना इस दिन वर्जित होता है।

बिना स्नान करें तुलसी को हाथ ना लगाएं: अक्षय तृतीया के दिन गंदे हाथ से तुलसी के पौधे को न छुए, वहीं बिना स्नान किए तुलसी को जल अर्पित ना करें वरना माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती है।

भूलकर भी ना पहने काले वस्त्र: अक्षय तृतीया के दिन काले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करना वर्जित माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन हो सके तो सफेद, पीले या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनकर पूजा अर्चना करें।

और पढ़ें: Kele Ke Sath Kya Nahi Khana Chahiye: केले के सेवन के बाद किन चीजों से बनाएँ दूरी

ना करें खुले बालों में पूजा: अक्षय तृतीया के दिन खुले बालों में पूजा नहीं करनी चाहिए। महिलाओं और पुरुषों को इस दिन सिर ढक कर पूजा करना चाहिए ताकि पूजा का पूरा लाभ मिल सके।

घर में ना रखें गंदगी: अक्षय तृतीया के दिन घर में किसी भी प्रकार की गंदगी या कूड़ा कचरा ना रखें, अन्यथा माता लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश नहीं करती।

घर के मुख्य द्वार पर ना रखें जूते चप्पल: अक्षय तृतीया के दिन घर के मुख्य द्वार के सामने या घर के मुख्य द्वार पर गलती से भी जूते चप्पल ना रखें यह अशुद्धता का प्रतीक माना जाता है जिससे माता लक्ष्मी कभी भी आपके घर नहीं आती।

घर के किसी भी कोने में ना रखें अंधेरा: अक्षय तृतीया के दिन सुनिश्चित करें कि घर के हर कोने में पर्याप्त प्रकाश फैल सके यदि किसी जगह पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं है तो वहां पर दीपक जरूर जलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *