Akshay Tritiya: Gold खरीदना है देख लो Phonepe Paytm के Offers, Cashback के साथ मिलेंगे कई लाभ!

Akshay Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर कई लोग Gold खरीदना शुभ मानते हैं. ऐसे में यदि आप भी गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Phonepe और Paytm के रोचक ऑफर्स आपके काम आ सकते हैं. जी हां डिजिटल गोल्ड की खरीदारी के लिए फोनपे और पेटीएम के द्वारा कैशबैक, छूट और पुरस्कार पुल के साथ कई ऑफर लॉन्च किए गए हैं.

Phone pe offers on akshay tritiya

गौरतलब है कि, Phone pe इस बार अक्षय तृतीया को ध्यान में रखकर अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है. जी हां अगर आप Phonepe User हैं और आप 30 अप्रैल 2025 को 2000 रुपये या उससे ज्यादा वैल्यू का 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, तो आपको एक प्रतिशत फ्लैट कैशबैक मिलेगा. जो अधिकतम 2000 रुपये तक होगा. इस ऑफर का लाभ प्रति यूजर एक बार उठा सकते हैं. हालांकि SIP करने पर यह ऑफर लागू नहीं होगा. साथ ही फोनपे द्वारा अगर कैरेटलेन स्टोर्स या वेबसाइट के जरिए डिजिटल गोल्ड को रिडीम किया जाता है तो ग्राहकों को डिस्काउंट मिलेगा. गोल्ड कॉइन्स पर 2% छूट, बिना जड़ाऊ ज्वेलरी पर 3% छूट, जड़ाऊ ज्वेलरी पर 5% छूट मिलेगी.

Phone pe offer का कैसे फायदा लें

आपको बताएं सबसे पहले आपको अपने फोन में फोनपे ऐप खोलना है और इसके गोल्ड सेक्शन में जाना है उसके बाद आपको कैरेटलेन, MMTC-PAMP या सेफ्टगोल्ड का चुनाव करके 2000 रुपये या उससे ज्यादा कीमत के गोल्ड की एकमुश्त खरीदी करनी होगी. गोल्ड खरीदी के लिए अब पेमेंट करें. जिसके लिए आप वॉलेट कार्ड यूपीआई या गिफ्ट कार्ड के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं, इन सबके बाद आपके खाते में कैशबैक आ जाएगा.

Paytm Offers on Akshay tritiya

Phone pe के अलावा Paytm भी इस अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदारों के लिए विशेष ऑफर लेकर आया है. पेटीएम ने शुरू की है गोल्डन रश कैंपेन आइए आपको बताते हैं क्या है यह कैम्पेन….

Paytm अपने ग्राहकों के लिए गोल्ड खरीददारी के लिए गोल्डन रश कैंपेन की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत यदि ग्राहक 500 रुपये या उससे ज्यादा का गोल्ड खरीदते हैं तो उन्हें ट्रांजैक्शन मूल्य का 5% रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा. इन रिवॉर्ड पॉइंट के माध्यम से यूजर्स अतिरिक्त ऑफर्स का लाभ ले सकेंगे. पेटीएम के माध्यम से गोल्ड में MMTC-PAMP के जरिये निवेश किया जा सकता है. यह गोल्ड बीमाकृत वॉलेट में जमा होता है. यूजर्स चाहे तो 9 रुपये रोजाना वाले गोल्ड एसआईपी में लॉन्ग टर्म के लिए भी निवेश कर सकते हैं.

Paytm golden Rush का लाभ कैसे लें

गौरतलब है कि, सबसे पहले आपको अपने फोन में पेटीएम ऐप खोलना होगा इसके बाद पेटीएम गोल्ड या डेली गोल्ड एसआईपी सर्च करें अब आप न्यूनतम 9 रुपये से भी गोल्ड एसआईपी में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. खरीदारी के बाद रिपोर्ट पॉइंट प्राप्त होंगे. और आप उन्हें रिडीम कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *