‘Stree 3’ में नजर आएंगे Akshay Kumar, प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने लगाई फाइनल मुहर

Akshay Kumar will be a part of Stree 3

Akshay Kumar will be a part of Stree 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर लॉन्च को लेकर काफी व्यस्त हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच एक्टर की इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 3’ में अक्षय कुमार की एंट्री भी कन्फर्म हो गई है. हाल ही में मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट का खुलासा किया था और यह फिल्म 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब इसकी तीसरी इंस्टॉलमेंट में भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नजर आना कन्फर्म हो गया है. फिल्म ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार कैमियो रोल में नजर आए थे, जिसे काफी पसंद किया गया था.

‘स्त्री 3’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार:

कल 5 जनवरी को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से उनकी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के बारे में पूछा गया कि ‘क्या वह इसका हिस्सा होंगे’. इसका जवाब देते हुए अक्षय कहते हैं, ‘दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे इसका फैसला करेंगे.’ इतना ही नहीं, एक्टर ने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे पैसा लगाने वाले हैं और अमर कौशिक को निर्देशन करना है.’ इसके अलावा इस प्रमोशनल इवेंट में दिनेश ने इस बात की पुष्टि की कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म ‘स्त्री’ की तीसरी किस्त का हिस्सा जरूर होंगे. उन्होंने बताया कि, ‘बिल्कुल, अक्षय कुमार इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं! वो हमारे थानोस हैं.’

फिल्म में अक्षय कुमार ने निभाया था ये किरदार

गौरतलब है कि, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे और उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था. इस किरदार में वो एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की भूमिका में थे, जो मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती होता है. इसके अलावा फिल्म में उन्हें सरकटा राजवंश का आखिरी सदस्य बताया गया था, जिसके पास इसे नष्ट करने की चाबी है. अब आने वाली फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का किरदार देखना काफी दिलचस्प होने वाला है और उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैं. बता दें, फिल्म ‘स्त्री 3’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, भूमि राजगोर, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना जैसे सितारे नजर आए थे. रिलीज के बाद इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और 874.58 करोड़ की कमाई की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *