Paresh Rawal Exit Of Film Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 बनने से पूर्व ही विवादों से घिरी हुई है, कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी, फिल्म बाबू भईया का किरदार निभाने परेश रावल ने बिना किसी वजह को बताए फिल्म छोड़ दी थी। अब खबर आ रही कि फिल्म का निर्माण कर रही अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म ने, अनुबंध साइन के बाद भी फिल्म छोड़ने को लेकर अभिनेता परेश रावल को नोटिस भेजकर 25 करोड़ रुपये की मांग की है।
परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म हेरा फेरी 3
एक वेबसाइट्स से बात करते हुए परेश रावल ने बताया, मुझे पता है कई लोगों को यह सुनकर आश्चर्य होगा, हम तीनों के साथ ही निर्देशक प्रियदर्शन का कॉम्बीनेशन बहुत बढ़िया है। पर यह सत्य है मैंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया है। क्योंकि मेरा मन नहीं है फिल्म का हिस्सा बनने का। ऐसा नहीं है कि यह मेरा अंतिम निर्णय है, मैं हमेशा कहता हूँ कभी ना नहीं करना चाहिए। क्योंकि कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता भविष्य में क्या होगा।
परेश रावल ने प्रियदर्शन से मतभेदों से किया इंकार
परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया वेबसाइट्स एक्स के माध्यम से बताया। उन्होंने लिखा फिल्म हेरा-फेरी छोड़ने का मेरा निर्णय किसी रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूँ, फिल्म के निर्माता के साथ मेरे कोई भी रचनात्मक असहमति नहीं हैं। मैं फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन को बहुत प्यार और सम्मान करता हूँ, और उन पर विश्वास रखता हूँ।
अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस क्यों भेज रहा लीगल नोटिस
दरसल पहले हेरा फेरी को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस करते थे। लेकिन हेरा फेरी 3 के राइट्स अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस कंपनी केप ऑफ गुड प्रोडक्शन कर रही है। कंपनी ने परेश रावल को तीन गुना अधिक अनुबंध में साइन किया था, फिल्म के टीजर की एक दिन की शूटिंग भी हो गई थी, जिसे पर भी बहुत पैसे खर्च हो गए थे। अब अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस अभिनेता के इस अनप्रोफ़ेशनल रवैये को देखते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजकर 25 करोड़ के जुर्माने की मांग की है। हालांकि परेश रावल का अभी इस बात पर कोई बयान नहीं आया है।
फैंस हुए निराश
परेश रावल द्वारा फिल्म हेरा फेरी 3 को छोड़ने की खबरों के बाद ही, उनके प्रशंसक इस खबर के साथ ही बहुत ही ज्यादा निराश हैं। और सोशल मीडिया के माध्यम से परेश रावल को यह फिल्म करने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं। सुनील शेट्टी ने भी पिछले दिनों किसी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, परेश रावल के बिना फिल्म की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।