New update on the release of Akshay Kumar film ‘Bhoot Bangla’: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की दमदार फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. बैक टू बैक असफल फिल्मों के बाद एक्टर के फैंस उनकी शानदार फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब एक्टर ने अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म का अपडेट शेयर किया है. अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी नई फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा किया. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का दिलचस्प पोस्टर भी शेयर किया है.
अक्षय कुमार ने शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की पिछली रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. वहीं अब एक्टर ने अपनी शानदार अपकमिंग फिल्म को लेकर नया अपडेट शेयर किया है. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आज से अपनी हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की शूटिंग शुरू करने के लिए अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने के लिए बेहद उत्साहित हूं. डर और हंसी का ये डबल डोज आपको 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में मिलेगा.’
आपको बता दें, अक्षय कुमार की आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट बदल दी गई है. कॉमेडी और डर से भरपूर इस फिल्म के मेकर्स ने ‘भूत बंगला’ का नया दिलचस्प फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. अब फिल्म के पहले पोस्टर ने फिल्म के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया था. साथ ही ये भी घोषणा की गई है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, हालांकि ये फिल्म साल 2025 में नहीं बल्कि 2026 में रिलीज होगी. अक्षय कुमार इस फिल्म में 14 साल बाद इंडियन फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ्लॉप होने पर Aamir Khan हुए इनसिक्योर, एक्टर ने Kareena Kapoor से कहा, ‘मुझसे बात करोगी?…’
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार:
अक्षय कुमार के बाद एक्टर जल्द ही अपनी कई अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगे. अक्षय कुमार फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में निमरत कौर के साथ नजर आएंगे. इसके बाद आर माधवन और अनन्या पांडे भी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘शंकरा’ में नजर आएंगे. यह फिल्म मार्च 2025 में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा अक्षय कुमार कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल और वेलकम में भी काम करेंगे. इस हिसाब से साल 2025 अक्षय के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है.