Sky Force Box Office Collections: अक्षय कुमार की देशभक्ति पर आधारित फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी से थिएटरों में दस्तक दे चुकी है, फिल्म को दर्शकों से बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, सोशल मीडिया पर स्काई फोर्स की काफी सराहना की जा रही है, सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि फिल्म क्रिटिक्स द्वारा भी स्काई फोर्स को काफी अच्छी रेटिंग मिली है, वहीं अब पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, चलिए बताते हैं कि स्काई फोर्स पहले दिन कितना कलेक्शन कर पाएगी।
स्काई फोर्स फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स में अभिनेता वीर पहाड़िया भी मुख्य किरदार में है, स्काई फोर्स वीर पहाड़िया की पहली फिल्म है, वीर इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहें हैं, इस वजह से उनके लिए ये फिल्म बहुत मायने रखती है, क्योंकि पहली फिल्म हमेशा स्पेशल होती है और इसका असर अभिनेता के करियर पर भी होता है। देखा जाए तो वीर पहाड़िया की एक्टिंग फिल्म में काफी दमदार लग रही है, भले ही अभिनेता नए हैं, लेकिन उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा जस्टिस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्काई फोर्स पहले दिन 8-9 करोड़ का कारोबार कर सकती है, ये महज अंदाजा लगाया जा रहा है, असली रिपोर्ट कल सामने आएगी।
स्काई फोर्स की कहानी
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ स्काई फोर्स में सारा अली खान और शरद केलकर भी हैं। फिल्म की कहानी 1967 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। वीर पहाड़िया फिल्म में भारत के बहादुर स्क्वाड्रन लीडर रहे Ajjamada Boppayya Devayya का किरदार निभा रहें हैं। इस फिल्म को निर्देशित किया है अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने, जबकि दिनेश विजान और अमर कौशिक फिल्म के निर्माता है। स्काई फोर्स थिएटरों में आ चुकी है।