Akshay Kumar and Katrina Kaif arrived at Mahakumbh | अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ आए महाकुंभ

Akshay Kumar and Katrina Kaif arrived at Mahakumbh: आज प्रयाग महाकुंभ का 43वां दिन है, 2 दिन बाद ही 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन हो जाएगा, लेकिन श्रद्धालुओं और भक्तों का आगमन लगातार जारी है, एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक लगभग 62 करोड़ लोगों ने कुंभस्नान किया। इसके साथ ही बहुत सारे राजनेता, उद्योगपति और बॉलीवुड एक्टर्स भी संगम स्नान के लिए पहुँच रहे हैं, आज सोमवार के दिन बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षयकुमार और कैटरीना कैफ भी संगम आए।

सास के साथ पहुंचीं कैटरीना

अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने सास वीणा कौशल के साथ संगम पहुंची, महकुंभ में वह परमार्थ निकेतन शिविर भी गईं, जहाँ उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के साथ मिलकर उनका आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर उन्हें भगवान शिव की मूर्ति और रुद्राक्ष का पौधा भी दिया गया। गौरतलब है उनके पति विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ अभी सिनेमाघरों में हैं और दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।

अक्षय कुमार ने किया संगम में स्नान

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार भी आज महाकुंभ आए और भारी सुरक्षा के बीच संगम में स्नान किया। संगम में स्नान करने के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा, “मैंने खूब आनंद लिया, इस बार की व्यवस्थाएं शानदार हैं, मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देना चाहूँगा, इस बार कुंभ में बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं”, साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा, उनके ही मेहनत से आयोजन इतना सफल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *