Akshay Kharodia पत्नी Divya Punetha से हुए अलग, पोस्ट शेयर कर बेटी का किया जिक्र

Akshay Kharodia separation from his wife Divya Punetha

Akshay Kharodia announces separation from his wife Divya Punetha: बॉलीवुड की बात करें या टीवी इंडस्ट्री की, आए दिन कपल्स के अलग होने की खबरें सुर्खियों में देखने को मिलती हैं. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के अलग होने की खबर सामने आई, इसके बाद रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष के ऑफिशियली तलाक की खबरें सामने आईं. अब ‘पांड्या स्टोर’ फेम एक्टर अक्षय खरोड़िया (Akshay Kharodia) को लेकर भी खबर आ रही है कि एक्टर ने अपनी पत्नी दिव्या पुनेथा (Divya Punetha) से अलग होने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है.

अक्षय खरोदिया ने लिखा लम्बा चौड़ा नोट:

आपको बता दें, आज यानी शनिवार को अक्षय खरोड़िया (Akshay Kharodia) ने अपनी पत्नी दिव्या पुनेथा से अलग होने की घोषणा की है. पांड्या स्टोर फेम एक्टर ने अपने और अपनी पत्नी (Divya Punetha) के अलग होने की खबर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर की है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ इसकी जानकारी शेयर की है. अपने नोट में अक्षय ने बताया कि उनके लिए ये फैसला लेना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने ये किया और उन्होंने सभी से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का आग्रह किया. इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि वो अपनी दो साल की बेटी की परवरिश साथ में करेंगे.

एक्टर (Akshay Kharodia) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, ‘सभी को नमस्कार, भारी मन से मैं एक गहरा निजी अपडेट शेयर करना चाहता हूं. काफी सोच-विचार और अनगिनत भावनात्मक बातचीत के बाद दिव्या और मैंने अलग होने का फैसला किया है.’ एक्टर ने आगे लिखा, ‘हम दोनों के लिए यह एक अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय रहा है. दिव्या मेरी जिंदगी का हिस्सा रही है और हमने जो प्यार, हंसी और यादें शेयर की हैं, वो हमेशा मेरे लिए अनमोल रहेंगी. साथ में, हमें सबसे बड़ा तोहफा मिला- हमारी बेटी रूही, जो हमेशा हमारी दुनिया का सेंटर रहेगी.’ अपनी बेटी रूही का जिक्र करते हुए अक्षय खरोड़िया ने आगे लिखा, ‘जैसा कि हम यह कदम उठा रहे हैं, रूही के प्रति हमारी कमिटमेंट अटूट बनी हुई है. उसे हमेशा अपने माता-पिता दोनों का प्यार, देखभाल और समर्थन मिलेगा और हम उसकी भलाई के लिए प्यार और सम्मान के साथ सीओ-पैरेंट बने रहेंगे.’

प्राइवेसी की अपील की:

इस मुश्किल वक्त में लोगों से अपील करते हुए एक्टर लिखते हैं, ‘यह हमारे परिवार के लिए आसान पल नहीं है और हम इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजरते हुए आपकी समझदारी, दया और प्राइवेसी की मांग करते हैं. कृपया हमें इस सैपरेशन के पल के लिए नहीं, बल्कि उस प्यार और खुशी के लिए याद रखें जो हमने कभी साझा की थी. अपने समर्थन और करुणा के साथ हमारे साथ खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद.’ बता दें, अक्षय खरोड़िया (Akshay Kharodia) और दिव्या पुनेथा (Divya Punetha) ने साल 2021 में शादी की थी, जिसके बाद इस जोड़े ने साल 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *