Akola DCC Bank Recruitment 2024: अकोला-वाशिम जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (Akola DCC Bank), महाराष्ट्र की तरफ से भर्ती के लिए एक अधिसूचना (Akola DCC Bank Recruitment 2024 Notification) जारी किया है. जिसके तहत जूनियर क्लर्क के कुल 100 पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए भर्ती (Akola DCC Bank Bharti 2024) निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 09 फरवरी 2024 तय की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट akoladccbank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Also Read: https://shabdsanchi.com/bihar-vidhan-sabha-recruitment-2024/
Akola DCC Bank भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता
Education Qualification: शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. इसके अलावा CCC/O लेवल/A लेवल या B लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट या महाराष्ट्र टेक्निकल एवं हायर एजुकेशन बोर्ड मुंबई से कंप्यूटर में डिप्लोमा/ डिग्री या MS-CIT हासिल हो.
Akola DCC Bank भर्ती 2024 आयु सीमा एवं आवेदन फीस
Age Limit: आयु सिमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और 30 वर्ष होना अनिवार्य है। वहीं, आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 से होगा।
Application Fees: आवेदन फीस की तौर पर उम्मीदवारों को 1000 रूपए का भुगतान करना होगा।
Akola DCC Bank भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया और वेतनमान
Selection Process: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Salary: इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 28,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
How to apply for Akola DCC Bank Recruitment 2024?
- सबसे पहले उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट akoladccbank.com पर जाएं।
- वहां जाकर व्हाट्स न्यू लिंक मिलेगा। यहाँ जाकर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- भर्ती के लिए मांगे गए आवश्यक दस्तावेज सबमिट करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट निकाल लें.