Site icon SHABD SANCHI

अखिलेश का बीजेपी पर हमला, कहा ; भ्रष्टाचार की पोल खुल गई।

akhilesh yadav

akhilesh yadav

राहुल गाँधी के बाद 2 जुलाई को संसद सत्र के सातवें दिन अखिलेश यादव ने भजपा पर हल्ला बोल दिया। समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने एनडीए सरकार और बीजेपी को पेपर लीक सहित EVM और अयोध्या के चुनाव परिणामो पर घेर कर कहा की ;

”जनता ने जनता ने बीजेपी का गुरुर तोडा है, मै समझदार जनता को धन्यवाद् कहता हूँ, ये देश मन मर्ज़ी से नहीं अब जन मर्ज़ी से चलेगा”

अखिलेश ने सदन में अयोध्या के चुनाव परिणामों को लेकर कहा की ;

अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर अखिलेश यादव ने बोला कि हम बचपन से सुनते आएं है- ‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा’. बीजेपी कहती थी की हम राम को लाएं हैं, तो अयोध्या की जनता और भगवान राम ने ही उन्हें हटा दिया। ऊपर वाले की लाठी में आवाज़ नहीं होती है और ये ही लोकतंत्र की असली जीत है।

अखिलेश यादव ने ईवीएम का ज़िक्र करते हुए कहा की ;

अगर हम UP में 80 की 80 सीट भी जीत जाएँ तब भी ईवीएम का विरोध ही करेंगे और हमने चुनाव में भी कहा था की ईवीएम से ही जीतकर हम एवीएम हटाएंगे।

अखिलेश यादव ने पेपर लीक पर चर्चा करते हुए कहा कि ;

बीजेपी लोगों को सरकारी नौकरियााँ नहीं देना चाहती ये लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है, UP में हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है फिर देश में सबसे प्रतिष्ठित पेपर में से एक NEET का पेपर लीक हुआ सरकार इस की गारंटी कब लेगी।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान ही संजीवनी है और उसकी जीत हुई है, संविधान रक्षकों की जीत हुई है. ये चलने वाली नहीं गिरने वाली सरकार है. उन्होंने कहा,

”उत्तर प्रदेश की जनता का बस यही आग्रह है कि जिस गंगा जल को लेकर सच कहने की कसम खाई जाती है कम से कम उस गंगा जल से तो झूठ न कहा जाए. विकास का ढिंढोरा पीटने वाले विनाश की जिम्मेदारी कब लेंगे, मंदिर की टपकती छत और रेलवे स्टेशन की गिरी दीवार ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। ”

Exit mobile version