Site icon SHABD SANCHI

UP Assembly By Election : यूपी विधानसभा उपचुनाव में सपा-कांग्रेस साथ-साथ, अखिलेश यादव ने किया साफ 

UP Assembly By Election : उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। समाजवादी पार्टी ने एक दिन पहले यूपी की छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसके बाद से ही समाजवादी और कांग्रेस गठबंधन पर चर्चा शुरू हो गई। उपचुनाव को लेकर सवाल उठ रहें थे कि क्या सपा उपचुनाव कांग्रेस गठबंधन के साथ ही लड़ेगी या अकेले। जिसपर आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में उपचुनाव भी सपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे।

अखिलेश यादव ने दी पिता को श्रद्धांजलि (UP Assembly By Election)

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि पर अखिलेश यादव परिवार सहित सैफई पहुंचे। वहां पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय रतन टाटा को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के लिए परिवार के अन्य लोग भी पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

रतन टाटा का अर्थव्यवस्था बदलने में योगदान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “उनका देश की अर्थव्यवस्था को बदलने में बड़ा योगदान रहा। उनकी सोच व विजन यह था कि कारोबार करते समय उसूलों से कोई समझौता नहीं करते थे। समाज के कल्याण के लिए काम करते थे।”

यूपी में जारी रहेगा सपा-कांग्रेस गठबंधन (UP Assembly By Election)

सैफई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव (UP Assembly By Election)भी कांग्रेस गठबंधन के साथ लड़ेगी। सपा आइएनडीआइ गठबंधन का हिस्सा रहेगी।

Also Read : Congress On Haryana Election Result : हरियाणा में कांग्रेस की ‘एकला चलो’ रणनीति से चुनाव हारी

मुलायम सिंह यादव ने राजनीति को दिशा दी

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा, “आज का दिन राजनीतिक चर्चा का नहीं है। हम लोग नेताजी को याद कर रहे हैं। उन्होंने इसी धरती से अपनी लड़ाई शुरू की थी बाद में वे धरती पुत्र के नाम से जाने गए। मुलायम सिंह यादव ने समाज व राजनीति को दिशा दी है। समाजवादी विचारधारा से देश के लोगों को जोड़ा और लोगों को रास्ता दिखाया। हम सभी लोग उन्हीं के रास्तों पर चल रहे हैं। हमने संकल्प लिया है कि समाजवादी मूल्यों व सिद्धांतों को आगे बढ़ाकर लोगों का जीवन बदलने का कार्य किया जाएगा। मुलायम सिंह यादव ने अपना पूरा जीवन संघर्ष, गैर बराबरी व लोगों को सम्मान दिलाने के लिए योगदान दिया।”

सपा ने 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार (UP Assembly By Election)

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद कई विधानसभा सीटें रिक्त हो गई हैं। इन रिक्त सीटों को भरने के लिए यूपी में उपचुनाव (UP Assembly By Election)होने जा रहें हैं। जिसमें समाजवादी पार्टी ने बुधवार को छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने करहल विधानसभा सीट से तेजप्रताप यादव, मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, कानपुर की सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, फूलपुर विधानसभा सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी विधानसभा सीट से शोभावती वर्मा को और मझंवा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है।

Also Read : EC on Mallikarjun Kharge : ‘आज तक के इतिहास में नहीं सुना ऐसा बयान’, चुनाव आयोग ने खरगे को लिखी चिट्ठी 

Exit mobile version