Site icon SHABD SANCHI

Akhilesh Yadav on Sambhal Temple : संभल में मिला 46 साल पुराना मंदिर, अखिलेश यादव बोले- ‘देश में हर घर में मिलेगा मंदिर’

Akhilesh Yadav on Sambhal Temple : शनिवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक और प्राचीन मंदिर मिला है। संभल के खग्गू सराय क्षेत्र में स्थित भगवान शंकर का यह मंदिर 46 साल पुराना बताया जा रहा है। साल 1978 के बाद आज इस मंदिर के द्वार खोले गए हैं। मंदिर के अंदर शिवजी का शिवाला है जिसभर भस्म और धूल पड़ी है। मंदिर किसी हिंदू पुजारी के घर का बताया गया है। जो 1978 के दंगे के बाद घर और मोहल्ला छोड़कर पलायन कर गए थे। पुजारी ने मंदिर में ताला लगाया था। तब से यह मंदिर बंद पड़ा था। अब संभल के इस मंदिर को लेकर सियासत तेज हो गई है। अखिलेश यादव ने मंदिर को लेकर बड़ा तंज किया है। उन्होंने कहा है कि देश में हर घर में मंदिर मिलता है।

संभल में बंद मकान में मिला शिव मंदिर | Sambhal Temple

संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने के दावे के बीच अब एक नया मंदिर मिला है। यह मंदिर 1978 से बंद मकान के अंदर खुदाई के बाद मिला है। इसे प्राचीन भस्म शंकर मंदिर बताया जा रहा है। मंदिर के अंदर सामने दीवार पर सिंदूरी हनुमान जी की प्रतिमा बनी है। हनुमान प्रतिमा के सामने भगवान शंकर का शिवाला है, जिसपर भस्म और धूल-मिट्टी पड़ी दिखी। बताया जा रहा है कि यह मंदिर हिंदू पुजारी के सालों से बंद मकान में पाया गया है।

1978 के दंगे के बाद से बंद पड़ा था मंदिर | Sambhal Mandir 1978

संभल में मिले मंदिर को लेकर नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने जानकारी दी। उनके अनुसार संभल के खग्गू सराय क्षेत्र में स्थित भगवान शिव का मंदिर 1978 से बंद पड़ा था। संभल में हिंदू आबादी कम होने के कारण दंगे के बाद सभी लोग पलायन कर गए थे। उन्होंने बताया कि मुस्लिम आबादी ज्यादा होने के कारण पहले संभल में हिंदुओं की हिम्मत नहीं होती थी कि मंदिर में पूजा-पाठ कर सकें। इसलिए इस मंदिर के पुजारी ने मकान बेच दिया था और मंदिर में ताला लगारकर यहां से चले गए थे।

अखिलेश यादव ने कहा- ‘ये सौहार्द को भी खोद डालेंगे’| Akhilesh Yadav on Sambhal Temple

आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल में बंद मकान में मिले मंदिर को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सब बीजेपी की राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि संभल में या फिर जौनपुर में या और भी कहीं मंदिर और मस्जिद के सहारे बीजेपी सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार खुदाई करते-करते देश के सौहार्द को भी खोद डालेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा – हमें खुदाई नहीं करनी

संभल में मिले मंदिर की खुदाई पर सपा प्रमुख ने कहा, “हमें वहां ये देखना होगा कि वहां पहले कौन रहते थे। हमें खुदाई नहीं करनी है, बल्कि नए रास्ते बनाने होंगे। क्योंकि ये लोग पीडीए की ताकत से घबराए हुए हैं। जितना पीडीए एकजुट होगी, बीजेपी उतनी अधिक कमजोर होगी और इसके बाद वो बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक पॉलिटिक्स करेगी।”

Also Read : Allu Arjun Pushpa 2 Worldwide Collection: नौवें दिन पुष्पा-2 की कमाएं 1000 करोड़, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से नहीं रुकी कमाई

Exit mobile version